स्वच्छता में कौन बना No.1? सूरत और नवी मुंबई को पछाड़ इंदौर ने रचा इतिहास
Indore Cleanliness Secret?: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने रचा इतिहास! लगातार 8वीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, पीछे छूटे सूरत और नवी मुंबई — क्या है इसकी सफाई की असली ताकत?

इंदौर फिर बना सफाई का सिरमौर!
Indore cleanest city 2025: इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। इस रिकॉर्ड ने देशभर में इंदौर को स्वच्छता की मिसाल बना दिया है।
सूरत और नवी मुंबई रह गए पीछे
इंदौर को पछाड़ना इस बार भी मुश्किल रहा। सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला। इंदौर की स्मार्ट प्लानिंग, जनता की भागीदारी और सफाईकर्मियों की मेहनत रंग लाई।
स्वच्छ भारत मिशन की शान बना इंदौर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंदौर की सफलता एक रोल मॉडल बन गई है। यहां के कचरा प्रबंधन, ड्रेनेज सिस्टम और डेली क्लीनिंग मैकेनिज्म ने देशभर के शहरों को राह दिखाई है।
जनता की जागरूकता ने दिलाया ताज
इंदौर की जनता खुद अपने शहर की सफाई को लेकर जागरूक है। गली-गली में dustbin, घर-घर में wet & dry कचरे का अलग-अलग निपटान, यही हैं इंदौर की सफलता की असली कुंजी।
टेक्नोलॉजी से चमका सफाई का सिस्टम
इंदौर में GPS ट्रैकिंग डस्टबिन, smart garbage vans, और डिजिटल रिपोर्टिंग सिस्टम से सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता और फुर्ती दोनों आई है। यही टेक्नोलॉजी बना रही है सफाई में क्रांति।
सफाईकर्मियों की मेहनत को सलाम
सुबह से देर रात तक निष्ठा से काम करने वाले सफाईकर्मी ही इंदौर की रूह हैं। नगर निगम ने उनके लिए सुविधाएं बढ़ाईं, जिससे उनकी मेहनत और भी असरदार साबित हुई।
स्कूलों से लेकर मोहल्लों तक सफाई की अलख
इंदौर में स्कूलों, कॉलोनियों, बाजारों और मोहल्लों में सफाई अभियान, प्रतियोगिताएं और वर्कशॉप्स चलते रहते हैं। इससे हर उम्र के लोग इस मिशन का हिस्सा बन चुके हैं।
अब लक्ष्य–इंटरनेशनल क्लीननेस मॉडल बनना
अब इंदौर का अगला लक्ष्य है दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल होना। नगर निगम और जनता मिलकर अब वैश्विक स्तर पर इंदौर का नाम रोशन करने की ओर बढ़ रही है।