मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी पर इंदौर पुलिस का एआई चैटबॉट "Safe Click" लॉन्च किया। यह तकनीक नागरिकों को साइबर सुरक्षा, यातायात और विभिन्न जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएगी। इंदौर इस सेवा को अपनाने वाला मध्यप्रदेश का पहला शहर बना।

भोपाल। दशहरा के मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने नागरिकों की सेफ्टी और ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए इंदौर पुलिस द्वारा विकसित AI चैटबॉट "Safe Click" को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर इस सर्विस की शुरुआत की।

साइबर सुरक्षा और नागरिक सुविधा के लिए नई तकनीक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि साइबर बचाव और जागरूकता के लिए यह अत्याधुनिक तकनीक नागरिकों को तुरंत सूचना देने और विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने में बहुत मददगार साबित होगी। इस सेवा को शुरू करने वाला इंदौर मध्यप्रदेश का पहला शहर है।

यातायात और सुरक्षा क्षेत्र में होगा उपयोग

इंदौर पुलिस फिलहाल यातायात और नागरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों में इस एआई चैटबॉट का उपयोग करेगी। आगे चलकर इस तकनीक को अन्य क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।

चैटबॉट की विशेषताएं

पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह ने बताया कि यह एआई चैटबॉट ओपन सोर्स से जानकारी प्राप्त करेगा। नागरिक इसमें अपनी समस्या या सवाल टाइप करके या बोलकर सीधे सेवा का लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें

इंदौर में गोबर से बने स्वदेशी दीये: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सराहा नवाचार, स्वदेशी अभियान को मिलेगी नई गति

विजयादशमी पर सीएम मोहन यादव ने मां काली और शस्त्रों की पूजा, दिया बड़ा संदेश