Jabalpur News: मंडला जिले के पिपरिया स्थित एकलव्य स्कूल में 17 छात्र अचानक बीमार हो गए। एक गंभीर छात्रा को जबलपुर रेफर किया गया। डेंगू-मलेरिया रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस की जांच शुरू हुई। ICMR जबलपुर में सैंपल भेजे गए।
Mandla Ekalyva School Students Sick: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाने वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिपरिया स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya School Pipariya, Mandla) के 17 छात्र अचानक बीमार हो गए। इन सभी को तेज बुखार, खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक गंभीर छात्रा को जबलपुर रेफर करना पड़ा। डेंगू और मलेरिया की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब डॉक्टरों ने जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (Japanese Encephalitis Virus - JEV) की जांच शुरू की है। इस रहस्यमयी बीमारी के चलते जिलेभर में दहशत का माहौल है।
अचानक बीमार हुए छात्रों की हालत कैसे बिगड़ी?
शनिवार को एकलव्य स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा शिल्पा मरावी अचानक बेहोश हो गई। छात्रा को पहले मंडला जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे ICMR Jabalpur रेफर किया गया। इसके बाद एक-एक करके अन्य छात्रों की तबीयत बिगड़ती चली गई। कुल 17 छात्र-छात्राओं को तेज बुखार, खांसी और कमजोरी की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया।
डेंगू-मलेरिया निगेटिव, तो क्या जापानी इंसेफेलाइटिस है वजह?
डॉक्टरों की टीम ने स्कूल में जाकर बच्चों की जांच की। शुरुआती जांच में डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद पांच छात्रों के सैंपल ICMR Jabalpur भेजे गए हैं, ताकि जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस (Japanese Encephalitis Suspected in Mandla Students) की पुष्टि हो सके।
यह भी पढ़ें…जन्माष्टमी पर भक्तिमय हुए सीएम मोहन यादव, देखिए मंदिर में क्या हुआ खास
स्कूल कैंपस में मचा हड़कंप-स्वास्थ्य विभाग सतर्क
अचानक इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की तबीयत बिगड़ने से स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों की टीम लगातार छात्रों की निगरानी (Medical Supervision in Mandla School) कर रही है। बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती रखकर उनके स्वास्थ्य की पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है।
बीमारी का क्यों गहराता जा रहा रहस्य?
अब तक बीमारी का कारण साफ नहीं हो पाया है। लेकिन Japanese Encephalitis Symptoms in Students ने मंडला जिले की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने तक बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा।
बड़ा सवाल-क्या मंडला में फैल रहा है नया खतरा?
- क्या यह सिर्फ मौसमी बुखार है या फिर जापानी इंसेफेलाइटिस की शुरुआत?
- क्या मंडला और आसपास के क्षेत्रों में वायरल बीमारी का प्रकोप फैलने की आशंका है?
- बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों में स्वास्थ्य जांच को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे?
मंडला जिले में हेल्थ अलर्ट
Jabalpur News Today में मंडला जिले की यह घटना एक गंभीर स्वास्थ्य अलर्ट के रूप में देखी जा रही है। Mandla Eklavya School Students Sick Mystery ने न केवल जिला प्रशासन बल्कि पूरे प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है। अब सबकी नजरें ICMR Jabalpur Reports पर टिकी हैं, जो तय करेंगी कि यह सामान्य वायरल है या Japanese Encephalitis Outbreak का शुरुआती संकेत।
यह भी पढ़ें…MP Rain Alert Today: 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां गिरेगा जमकर पानी?
