सार
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सरकारी कर्मचारी यानि एक पटवारी ने अपनी ही पत्नी का कत्ल कर दिया। इसके उसकी लाश को बोरे में भरकर नवनिर्मित बांध में फेंक दिया। बताया जाता है कि परिवारिक विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक पति ने अपनी पत्नी का घरेलु कलह के चलते मर्डर कर दिया। हैरानी की बात यह है कि कत्ल करने वाला सरकारी कर्मचारी यानि पटवारी है। अब 4 दिन बाद पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए शव को बोरे में भरकर बाइक पर रखकर नवनिर्मित बांध में फेंक आया। लेकिन गुरूवार को पुलिस ने सीतापुर डैम से बोरी में बंद शव बरामद कर लिया।
हत्या के बाद थाने पहुंचा था पति
दरअसल, आरोपी पति रंजीत मार्को इतना शातिर था कि हत्या के बाद उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी सरला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस को रंजीत के बयानों में कुछ शक हुआ और मामले की बरीकी से जांच पड़ताल की। पूरी पड़ताल करने के बाद इसका खुलाया किया और हत्यारा पति ही निकला। आरोपी रंजीत जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर थाना कुंडम के ग्राम चौरई में पटवारी के पद पर पदस्थ है। बता दें कि वारदात को 22-23 अप्रैल की दरमियानी रात का कुंडम थाना इलाके में अंजाम दिया गया था।
मां की मौत-पिता जेल गया...डेढ़ साल का बच्चे रोए जा रहा
पुलिस जांच में सामने आया है की रंजीत और सरला की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फोन पर बातें होने लगीं। इसके बाद दोनों ने 2021 में परिवार की मर्जी से विवाह कर लिया। दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन जरा-जरा सी बात पर विवाद शुरू हो गया था। बात मारपीट तक पहुंच जाती थी। लेकिन 22 अप्रैल की रात को विवाद इतना बढ़ गया कि रंजीत ने सरला की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के खुलासे के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि सरला खुद और डेढ़ साल के बेटे को रिश्तेदारी, शादी और दूसरे कार्यक्रमों में साथ ले जाने की जिद करती थी। लेकिन आरोपी उसे साथ नहीं ले जाया करता था।