सार
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक घर में अवैध रूप से दर्जनों गैस सिलेंडर रखे हुए थे। बुधवार रात एक के बाद एक 26 टंकियों में ब्लास्ट हो गया और घर में आग लग गई। आलम यह था कि धमाके की आवाज से इलाके के लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
खंडवा, मध्य प्रदेश के खंडवा में बुधवार रात उस वक्त दहशत फैल गई जब 10 मिनट के अंदर एक घर में रखे 26 गैस सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। मंजर ऐसा था कि धमाके की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन इस घटना में करीब 7 लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाकों ने दहशत रात को सड़क पर आ गए लोग
दरअसल, यह धमाका खंडवा के घासपुरा उर्दू स्कूल के पास की है। जहां बुधवार रात को एक मकान में रखे गैस सिलेंडर के धमाकों ने दहशत फैला दी। आवाज सुनते ही आसपास के लोग इतनी ठंड होने के बाद भी सड़क पर आ गए। ब्लास्ट की खबर लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और पुलिस ने इस अवैध गोदाम पर बुलडोजर चलाते हुए उसे सील कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यहां पर राजेश उर्फ राजा पंवार का परिवार रहता था। जो कि अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम करता है।
लोगों ने रात को ही खौफ में छोड़ दिया अपना घर
हादसे का खौफ इतना भयानक था कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात को ही पूरा इलाका सील कर दिया। वहीं इस मोहल्ले में रहने वाले करीब 300 घरों को रात में ही खाली कर दिया गया। लोग भी इस तरह डरे हुए थे कि कड़ाके की ठंड होने के बाद भी अपने-अपने घरों पर ताला लगाकर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। बताया जाता है कि ब्लास्ट के बाद आग इतनी भयानक थी कि आसपास के चार से पांच मकानों को चपेट में लिया है।
कलेक्टर ने कहा-किसी को छोड़ा नहीं जाएगा
वहीं खबर लगते ही एक्शन में जिले के सभी अफसर आ गए। प्रभारी कलेक्टर कांशीराम बडौले ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें एडमिट किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है, जो लोग घर में गोदाम बनाकर इस तरहा का अवैध काम कर रहे थे उन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धामके से यह लोग हुए घायल
1. राजेश पवार (46)
2. माधुरी पति राजेश पवार (40)
3. रोशन पिता राजेश पवार (15)
4. दीपक पिता राजेश पवार (22)
5.भानु भांवरे (16)
6.हर्षल भगत (16)
7. सतीश विश्वकर्मा (32) घायल हैं।