- Home
- States
- Madhya Pradesh
- ड्राइवर की एक गलती और 22 लोगों की मौत, देखिए खरगोन बस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें...
ड्राइवर की एक गलती और 22 लोगों की मौत, देखिए खरगोन बस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें...
मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह एक बस हादसा हो गया। निजी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिर गई। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर पूर्वी सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है।
| Published : May 09 2023, 02:34 PM IST / Updated: May 09 2023, 02:46 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह ऐसा ही भयानक बस एक्सीडेंट हुआ कि कलेजा कांप गया। 50 से ज्यादा भरी सवारियों से भरी बस नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। जिसमें 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। मरने वालों में छोटे बच्चे और महिलाएं-बुजुर्ग भी शामिल हैं।
वहीं एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे की वजह ड्राइवर को नींद लगना हो सकती है। चालको एक झपकी आई और बस पुल की रेलिंग तोड़ते ही नदी में गिर गई। वहीं बस ड्राइवर घटना के बाद से फरार है। इस हादसे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी।
बस नदी में गिरने की आवज सुनकर आसापस मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। लेकिन बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि हमें लगा ही था कि कहीं इसका एक्सीडेंट ना हो जाए।
मामले की जांच कर रहे खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ने बताया कि यह बस एक निजी कंपनी की बस है। जो बेजापुरा से इंदौर के लिए सुबह 6.30 बजे रवाना हुई। इसे 11.30 बजे इंदौर पहुंचना था। लेकिन इससे पहले ही बस पुल की रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे बोराड़ नदी में गिर गई।
यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी में हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि बस बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। उसके अंदर बैठी सवारियों में से कई की तो जान चली गई और कई खून से लथपथ हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।