सार

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पटवारी की पास इतनी संपति मिली कि छापा मारने आई इंदौर लोकायुक्त की टीम तक हैरान है। लोकायुक्त की रेड शहर के गोगावां में पोस्टेड पटवारी के यहां की गई है।

खरगोन ( khargone news). मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गौगावां में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के यहां रेड मारी है। छापेमारी में टीम को पता चला कि कुछ हजार महीनें की पगार वाला यह सरकारी कर्मचारी तो करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। जानकारी के अनुसार लोकायुक्त ने पटवारी के 4 ठिकानों पर रेड मारी है। पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी।

घर से मिले दुकान मकान को कागजात

रेड मारने गई लोकायुक्त की टीम को आरोपी पटवारी के घर से 4 मकान करीब 7 दुकानों के साथ कई जगह जमीन खरीदने के कागजात बरामद हुए है। इसके साथ घर के लॉकर में 4 लाख रुपए से अधिक के कैश के साथ सोने चांदी के जेवर भी मिले है। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की सुबह 5 बजे पटवारी के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने खरगोन के गौरी धाम स्थित मकान के साथ ही इंदौर स्थित अन्य ठिकानों पर दबिश दी थी।

अभी तक की कमाई होती 60 लाख की लेकिन मिले करोड़ों

लोकायुक्त की टीम ने बताया कि पटवारी जितेंद्र सोलंकी ने अपनी नौकरी साल 1998 में शुरू की थी। जिसके अनुसार उनकी सर्विस 25 सालों की हुई। इस हिसाब से अभी तक उनकी कुल संपत्ति कुल मिलाकर वैसे तो 60 लाख रुपए होना थी लेकिन वह जिस मकान में फिलहाल रह रहे है वहीं करोड़ की कीमत का है। उनके बाकी ठिकानों की जांच होना अभी बाकी है।

अभी तक ये सब संपत्ति आई सामने

पटवारी के पास फिलहाल जहां पदस्थ है अर्थात खरगोन के गौगावां में वहीं एक मकान है। इसके साथ इंदौर स्थित दामोदर कॉलोनी में 6 दुकाने। खरगोन में 2 नए बने मकान। कुछ संपत्ति रिश्तेदारों के नाम खरीदी जिसमें- 3 जमीन के कागजात बहन के नाम। इसके साथ ही मोघन, महुमांडली और बिस्टान गांव में बहनों के नाम से जमीन। घर पर एक टाटा इंडिका वाहन, एक बोलेरो भी बरामद हुई है। फिलहाल बैंक लॉकर की जांच नहीं की गई है। टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज करने के बाद रेड मारने की कार्रवाही की है।