सार

इंदौर के पास महू में एक 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के बाद मासूम की हत्या कर दी। मृतक बच्चा एक कांग्रेस नेता का भतीजा था।

इंदौर. मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। जहां महू जिले में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। बता दें कि किडनेपर्स ने मासूम के मर्डर से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बच्चे का शव महू में ही एक पुलिया के नीचे दब मिला

दरअसल, यह दर्दनाक घटना महू जिले के किशनगंज थाने इलाके में पिगडंबर गांव की है। जहां बदमाशों ने रुपए की खातिर कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भाई जितेंद्र सिंह चौहान के छोटे बेटे हरशु की हत्या कर दी। बच्चे का शव महू में ही एक पुलिया के नीचे मिला है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी है।

बच्चे की हत्या करने वाले परिवार के हैं करीबी

सोमवार सुबह मासूम का शव पुलिया के पास मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद महू के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला घोंटकर की गई है। फिलहाल डॉक्टर पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी परिवार के करीबी हैं।

एसपी-आईजी और डीआईजी तक मौके पर

महू जिले के एसपी भगवत सिंह बिड़दे ने बताया कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई विजेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्ष (8) रविवार शाम 6 बजे से घर से लापता था। परिजन ने अपने गांव के आसपास के कई क्षेत्रों में बच्चे की तलाश की। लेकिन मासूम कहीं मिला। इसके बाद देर रात जितेंद्र सिंह के पास एक अनजान कॉल आया और अपहरण करने वालों ने कहा- कि अगर बच्चे को जिंदा देखना चाहते है तो 4 करोड़ की फिरौती चाहिए। इसके बाद परिवार ने फौरन पुलिस के पास जाकर बच्चे के गायब होने का मामला दर्ज कराया और किशनगंज थाना टीआई को सूचना दी।

सीसीटीवी देखते ही शॉक्ड हो गया पूरा परिवार

बच्चे के अपहरण की खबर लगते ही पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। टीआई- एसपी से लेकर डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज तलाश की तो उसमें रितेश नाम का लड़का हर्ष का हाथ पकड़ ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी परिजनों को दिखाया तो वह हैरान रह गए। क्योंकि बच्चे के साथ दिखाई देने वाला रितेश, जितेंद्र सिंह का रिश्ते में भांजा है। उनको विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो मेरे परिवार का बच्चा है। लेकिन पुलिस तलाश पाती इससे पहले मासूम की हत्या कर दी गई।