Ladli Behna Yojana 31th Installment : मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को 31वीं किस्त मिलेगी। CM मोहन यादव 9 दिसंबर को यह राशि ट्रांसफर करेंगे। वे सिंगल क्लिक से ₹1858 करोड़ DBT द्वारा सीधे खातों में भेजेंगे।
मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनकी किस्त जो मिलने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किस्त के पैसे भेजने के लिए डेट का ऐलान भी कर दिया है। जिसके तहत यहां राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
सिंगल क्लिक से 1858 करोड़ लाड़ली बहनों को भेजेंगे सीएम
दरअसल, सीएम मंगलवार, 9 दिसंबर को सिंगल क्लिक से सभी पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 31वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री यह किश्त छतरपुर जिला के राजनगर के सती की मढ़िया से प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 41 हजार से अधिक लाडली बहनों के खाते में 1858 करोड़ रुपये भेजेंगे। जिसमें छतरपुर जिले की 3 लाख 24 हजार 433 बहनें शामिल हैं, जिन्हें 38 लाख रुपये सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से मिलेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार की सबसे चर्चित स्कीम
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित स्कीम है। इस योजना के बाद से देश भर में महिलाओं को लाभ देने वाली कई योजनाओं की अलग-अलग नाम से शुरुआत हुई। एमपी में इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार ने 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। साथ ही कहा था कि पांच साल तक यह राशि बढ़कर 3 हजार हो जाएगी। वर्तमान में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
किसको मिलता है लाभ और किन्हें महिलाओं को नहीं मिलती किश्त?
- वह महिला जो मूल रुप से मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी हो।
- इस योजना के तहत सरकार ने 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को इसका लाभ मिलता है।
- शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा को भी इस योजना का फायदा मिलता है।
- जो महिलाओं सरकारी नौकरी या किसी मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करती हैं तो उन्हें यह पैसा नहीं मिलेगा।
- जो महिला इनकम टैक्स देती हैं, या फिर जिन महिला की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा है। उन्हें पैसा नहीं मिलता है।


