सार

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हुई। इस छह सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट थी खजुराहो, क्योंकी यहां से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में थे।

भोपाल. 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण वोटिंग हुई। जिसमें 3 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं मध्य प्रदेश की छह सीटों पर आज वोट डाले गए। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा से लेकर बुजुर्गों तक सुबह से ही अपने सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट डालने पहुंचे। इस दौरान पोलिंग बूथों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। वहीं दमोह में तो दूल्हा घोड़े पर सवार होकर वोट देने आया हुआ था।

सेहरा बांधे और लाल जोड़े में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

दरअसल, पोलिंग बूथों से तरह-तरह की तस्वीरे सामने आ रही हैं। इसी बीच पन्ना जिले के टिकुरिया मोहल्ला से एक शानदार तस्वीर भी सामने आई है। जहां दूल्हा-दुल्हन शादी के तुरंत बाद अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। वोट डालने का जज्बा ऐसा कि दूल्हा-दुल्हन ने अपना शादी का जोड़ा भी नहीं चेंज किया। यानि दूल्हा सेहरा बांधे ही मतदान केंद्र पहुंचा हुआ था।

दूल्हा-दुल्हन ने की लोगों से एक ही अपील

बत दें कि रविवार को दूल्हा विजयदीप रौनक शर्मा और सृष्टि शर्मा ने शादी के सात फेरे लिए हैं। दोनों का यह विवाह टिकुरिया मोहल्ला में संपन्न हुआ। विवाह के के बाद दोनों मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही दोनों ने लोगों से अपील की वह सब काम छोड़कर पहले अपना कीमती वोट डालने के लिए जरूर जाएं। क्योंकि आपका एक वोट बहुत कुछ बदल सकता है।

एमपी की 6 सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हुई। इस छह सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट थी खजुराहो, क्योंकी यहां से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में थे। हालांकि खजुराहो में लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। शाम 5 बजे तक इन सीटों पर टीकमगढ़ में 56.24% ,  होशंगाबाद में 63.44%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.02%, सतना में 55.51% और दमोह में 53.66%, मतदान हुआ।