सार

मध्य प्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के रूप में एक तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा पर राजधानी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों-भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का शुभारंभ करेंगे। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव-2023 के रूप में एक तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा पर राजधानी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों-भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि मोदी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिये मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का गुरुमंत्र देंगे।

मध्य प्रदेश में दो नई वंदे भारत ट्रेनों की लॉन्चिंग, वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान शाहडोल शहर में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम और वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट जिले से करेंगे।

गौरव यात्रा 22 जून को राज्य के पांच जोन से शुरू होगी। ये हैं-बालाघाट से शहडोल, छिंदवाड़ा से शहडोल, सिंग्रामपुर से शहडोल, कालिंजर किला (यूपी) से शहडोल, और धौनी (सीधे शहडोल तक)।

गौरव यात्रा को शुभारंभ बालाघाट में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, तो सांसद दुर्गा दास उइके छिंदवाड़ा में, विजय शाह सिंग्रामपुर में, सम्पतिया उइके रानी दुर्गावती की जन्मस्थली कालिंजर में और हिमाद्री सिंह धौहानी सीधी में करेंगे।

गौरव यात्रा मप्र के कई गांवों से होकर गुजरेगी। 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शाहडोल में इसका समापन होगा। यहां पीएम सांकेतिक रूप से मध्य प्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बांटेंगे। वहीं, इसी कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया रोग से निजात दिलाने का कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। यह एक जेनेटिक रोग है।

बता दें कि मप्र में कांग्रेस दुबारा सत्ता में आने पूरी ताकत झोंक रही है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का फोकस मप्र पर है। 12 जून को पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

मेरा बूथ-सबसे मजबूत: 27 को PM मोदी भोपाल से भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे इलेक्शन जीतने का गुरुमंत्र

भोपाल में धर्मांतरण की साजिश: युवक के गले में पट्टा डालकर डॉग की तरह घुमाया, जबर्दस्ती मांस खाने को कहा, वीडियो ने मचाया हंगामा