सार
MP Assembly Elections भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया गया है।
इंदौर. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार शाम को जारी कर दिए हैं। इस लिस्ट में कई ऐसे केंडिडेट्स के नाम हैं जो चौंकाने वाले हैं। इतना ही नहीं इस बार भाजपा ने इसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
जमकर मजाया जश्न…डोल-नगाड़े और आतिशबाजी हुई
बता दे कि जैसे ही विजयवर्गीय के समर्थकों को यह खबर मिली तो आवास के बाहर भीड़ लगना शुरू हो गया। इसके बाद जमकर जश्न मनाना शुरू किया गया। डोल-नगाड़े बजने लगे और आतिशबाजी की गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जश्न इतनी बड़े स्थर पर मनाया गया जैसे विजयवर्गीय को चुनाव में जीत मिल गई हो।
आखिर क्यों इंदौर-1 से विजयवर्गीय को मैदान में उतारा
खास बात यह है कि इंदौर-1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय पहली बार चुनाव लड़ेंगे। राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि बीजेपी की इसके पीछे रणनीति है, क्योंकि यह सीट हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रही है। इसलिए मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारकर भाजपा यह सीट अपने खाते में करना चाहती है। इस सीट से वर्तमान में कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय शुक्ल विधायक हैं।
'मैं कहीं से भी लड़ और जीत सकता हूं'
इंदौर-1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय का नाम फाइनल होने के बाद तमाम मीडिया चैनल और अखबारों ने विजयवर्गीय का इंटरव्यू किया। इस बातचीत में जब पत्रकारों ने पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ने की वजह पूछी तो विजयवर्गीय ने कहा पार्टी जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी मैं वहां जाऊंगा। रही बात इंदौर-1 की तो मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझ पर इतना भरोसा करती है कि मैं कहीं से भी लड़ और जीत सकता हूं। पार्टी के कहने पर ही पहली बार मैं महू गया था। सबसे पहला चुनाव में 4 नंबर से लड़ा तब तक वह कांग्रेस का गढ़ था। फिर दो नंबर पहुंचे वहां पर भी जीता। अब पार्टी ने फिर इंदौर -1 से चुनाव लड़ने का आदेश दिया है यहां से भी जीत दर्ज करेंगे।
बीजेपी अब तक जारी कर चुकी है 78 कैंडिडेट की लिस्ट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की 230 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 78 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। वहीं राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से पार्टी ने टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए हर रणनीति बनाई है और उसी आधार पर टिकट वितरित किए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी की दिग्गजो को चुनाव लड़ाना कितना फायदेमाद साबित होता है।
यह भी पढ़ें-MP Polls: लिस्ट में नाम देखकर हैरान रह गए विजवर्गीय, केंद्रीय मंत्री-सांसदों को BJP टिकट