सार

एमपी सहित अन्य राज्यों में 15 नवंबर से विधानसभा चुनाव शुरू हो सकते हैं। इसके लिए दिल्ली में एक विशेष बैठक भी चल रही है। मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू हो इससे पहले कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जिनकी लिस्ट भी हम आपको बताने जा रहे हैं।

भोपाल. पांच राज्यों में इस बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले चुनाव से पहले दिल्ली में चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक चल रही है। इस कारण संभावना है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो जाएगी। जहां एक और चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ एमपी में अचानक कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर ​कर दिया है।

9 अक्टूबर से पहले आचार संहिता, 15 नवंबर से होंगे चुनाव

दिल्ली में चल रही चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव की तारीखों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा चल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि दो चार दिन में ही चुनाव की तरीखों की घोषणा हो जाएगी, संभावना व्यक्त की जा रही है कि 9 अक्टूबर से पहले आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच एमपी सहित अन्य राज्यों में चुनाव होंगे।

एमपी में 230 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव

बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित इस बैठक में करीब 900 से अधिक पर्यवेक्षक शामिल है। ये बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में चल रही है। इसी के साथ जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां भी पर्यवेक्षकों को भेजा है। एमपी में 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में करीब 40 सीटों पर चुनाव होंगे।

 

 

आईपीएस अफसरों के तबादले

एमपी में चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी की गई है। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में करीब 12 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें भी जल्द ही नई जगह पर पदभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं।