डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्‍नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

Interim Union Budget 2024: केंद्रीय अंतरिम बजट को सत्ताधारी बीजेपी गारंटी बजट बता रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अंतरिम बजट को सर्वहितैषी और सभी के काम आने वाला बताया। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई भी दी है।

 

Scroll to load tweet…

 

क्या कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतरिम बजट के बारे में?

डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्‍नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आज का बजट सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी कामों के आधार पर सभी विभागों पर पर्याप्‍त ध्‍यान देते हुए गरीब, महिला, युवा और किसान समेत सभी वर्गों का कल्याण करने वाला है। मुझे विश्‍वास है कि उम्‍मीदों भरा यह बजट भारत की उन्‍नति एवं प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं।