सार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के कांडला में जहरीली गैस लीक से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के कांडला में स्थित फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने के कारण हुए भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के तीन नागरिकों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।

 

 

मृतकों के परिवार को 2-2 लाख की मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "दुःख की इस घड़ी में मैं और पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस कठिन समय में हम परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे।" उन्होंने यह भी घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। इस त्रासदी ने प्रदेश में शोक की लहर दौड़ा दी है, और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।