Gwalior Love Marriage Murder: ग्वालियर में प्रेम विवाह करने वाले ओमप्रकाश बाथम पर पत्नी के परिवार ने क्यों किया हमला? छह दिन बाद मौत, हत्या की जांच तेज, क्या प्रेम विवाह ही बनी जानलेवा?
Gwalior Love Marriage Tragic End: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाला अपराध सामने आया है। बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के हरसी गाँव में अपने ससुराल वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने वाले युवक ओमप्रकाश बाथम पर उसकी पत्नी शिवानी झा के परिवार और उनके समर्थकों ने बेरहमी से हमला किया। घटना की भयावहता इस बात से भी उजागर होती है कि युवक अस्पताल में लगभग छह दिन तक इलाज के बावजूद अपनी जान नहीं बचा सका।
घटना की पृष्ठभूमि और प्रेम विवाह
ओमप्रकाश बाथम ने लगभग एक साल पहले ही शिवानी झा से शादी की थी। शादी के बाद यह जोड़ा अपने परिवारों से दूर डबरा में रह रहा था। 19 अगस्त को, जब दोनों अपने पैतृक गाँव लौटे, तो यह यात्रा उनके लिए जानलेवा साबित हुई।
यह भी पढ़ें… शिक्षा-संस्कृति से आगे बढ़ रहा है कीर समाज, सीएम मोहन यादव ने बताया कैसे मिलेगा लाभ
पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का हमला
शिकायत के अनुसार, शिवानी झा के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर ओमप्रकाश पर लाठियों से हमला किया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और परिवार ने उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, कई दिनों तक इलाज के बावजूद, ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और मामला दर्ज
युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। शुरुआत में शिवानी झा की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों में द्वारिका प्रसाद झा, राजू झा, उमा ओझा और संदीप शर्मा शामिल हैं। बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह ने पुष्टि की कि युवक पर लाठियों से हमला किया गया था।
पत्नी की मांग और न्याय की कोशिश
मृतक की पत्नी शिवानी झा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी है। यह मामला न केवल प्रेम विवाह और पारिवारिक हस्तक्षेप पर सवाल उठाता है, बल्कि समाज में बढ़ती हिंसा और घरेलू विवादों को भी उजागर करता है।
यह भी पढ़ें… MP का ‘मेक इन इंडिया’ मॉडल: MSME सेक्टर बनेगा गेमचेंजर! जानिए सीएम मोहन यादव ने क्या किया ऐलान?
