सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में छुट्टी के दिन रविवार को स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जहां बच्चों से भरी एक बस पलट गई। जिसके चलते कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर, मध्य प्रदेश के इंदौर से छुट्टी के दिन रविवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक 15 स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें सभी बच्चे घायल हो गए। वहीं एक बच्चे का हाथ तो कोहनी से उखड़कर अलग हो गया। वहीं चार से पांच छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल मासूमों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मासूम की चीखें सुनकर लगी भीड़

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा इंदौर के महू-मंडलेश्वर मार्ग पर रविवार सुबह हुआ है। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मासूम की चीखें सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और आनन-फानन में सभी बच्चों को बस के अंदर से निकाला गया। वहीं खबर लगते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरूआती खबर के मुताबिक, इस घटना में फिलहाल किसी की जान नहीं गई है।

ग्वालियर में कचरे के ढेर में मिला लड़की का शव, आंखों पर बंधी थी पट्टी

वहीं दूसरी घटना ग्वालियर की है, जहां रविवार सुबह तेंदुलकर रोड इलाके में एक बिल्डिंग के पास साल की लड़की का शव पड़ा मिला। लड़की का शव कचरे के ढेर में पड़ा था और उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले देखा और घटना की सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया है। हालांकि अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। यह मामला हत्या या आत्महत्या का हो सकता है। मौत के बाद शव को कचरे में फेंका होगा।