सार
सोशल मीडिया पर सांप पकड़ने का एक देसी और तगड़ा जुगाड़ जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को करीब अब तक 17 मिलियन लोग देख चुके हैं। जहां एक युवक बिना डरे प्लास्टिक के एक डिब्बे से सांप को पकड़ता है।
भोपाल. अगर किसी को अचानक से सामने सांप दिख जाए तो पछीने छूट जाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर इन सांपों का रेस्क्यू करते आते हैं। इसी बीच सांप पकड़ने का एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे अब तक करीब 17 से मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
जब फन फैलाकर सांप करता है डसने की कोशिश
दरअसल, सांप को पकड़ने के लिए जो प्रोफेशनल स्नेक कैचर होते हैं वह पहले अपनी सुरक्षा का इंतजाम करते हैं। तो कुछ लोग हाथ में रॉड या डंडा ले जाते हैं, ताकि सांप करीब आए और वह उसको मार दें। लेकिन इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो तो सिर्फ हाथ में प्लास्टिक बोतल की मदद से सांप को पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। जैसे स्नेक कैचर सांप के करीब बोतल ले जात है तो वह फन फैलाकर फुफकारने लग जाता है। जिसे देखकर आसपास खड़े लोग डर जाते हैं और चिल्लाने लगते हैं। लेकिन इस युवक को डरा सी भी डर नहीं लगता है। जितना सांप युवक को फन फैलाकर डराता है उतना ही युवक उसके और करीब जाता है। आखिर में सांप का मुंह डिब्बे में आ जाता है फिर उसकी पूंछ पकड़कर उसे अंदर कर ढक्कन लगा देता है।
51 सेकंड के इस वीडियो को 17 मिलियन लोग देख चुके
बता दें कि युवक का प्लास्टिक की डिब्बे से सांप पकड़ने वाला वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इस अब तक 17 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं एक लाख के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं कई ने तो इस वीडियो को शेयर करते हुए इस पर कमेंट्स भी किए हैं। बता दें कि 51 सेकंड के इस वीडियो को X पर @InternetH0F नाम के अकाउंट से 15 अप्रैल को शेयर किया है।