सार

मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह की जद्दोजहद के बाद आज सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति जताई गई। यानि मोहन यादव ही अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा द्वंद खत्म हो चुका है। सोमवार को एक सप्ताह से जारी सियासी हलचल पर आखिरकार विराम लग गया। मोहन यादव प्रदेश के नये मुख्यमंत्री होंगे। जबकि राज्य में इस बार दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे। जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला डिप्टी सीएम होंगे। बता दें कि सुबह से ही राजधानी में बीजेपी कार्यालय विधायक दल की बैठक जारी थी। सर्वसम्मति से मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी।

दो डिप्टी सीएम और नरेंद्र तोमर बने स्पीकर

बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश में जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर संभाग के बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।

कौन हैं डिप्टी सीएम बने देवड़ा और शुक्ला

जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश में बीजेपी के काफी सीनियर नेता हैं। वो मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं। वो कई बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। देवड़ा SC वर्ग से आते हैं। वहीं बात करें राजेन्द्र शुक्ला की तो वह ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। जो कि रीवा सीट से विधायक हैं। ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। शिवराज सरकार में वह भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

कौन हैं मोहन यादव जो बने एमपी के सीएम

मोहन यादव शिवराज सरकार में केबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वह मूलरूप से उज्जैन के रहने वाले हैं। मोहन यादव इससे पहले शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री की कमान सभाल चुके हैं। बता दें कि वो ओबीसी वर्ग के सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं। वह मोदी-अमित शाह के अलावा आरएसएस के भी करीबी हैं।

उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं मोहन यादव

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधानसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से राजनीति में कदम रखा। वे उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान से एमए करने के साथ ही पीएचडी भी किया हुआ है। उनकी गिनती उज्जैन संभाग के दिग्गज नेताओं में होती है। वे उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीते। बता दें, मोहन यादव की पत्नी का नाम सीमा यादव है। इनके दो बेटे और एक बेटी हैं।