Morena की हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी: असम की महिला को परिवार के विरोध के बाद प्रेमी ने मुरैना में अकेला छोड़ दिया। इंस्टाग्राम दोस्ती बनी दर्दनाक मोड़, पुलिस ने महिला को परिवार से मिलवाया। डिजिटल प्यार के छुपे खतरों की सच्चाई क्या है?
Morena Crime News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक अनोखा और दर्दनाक प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसने डिजिटल प्रेम की हकीकत को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला दिया है। असम की एक महिला, जो इंस्टाग्राम पर आगरा के युवक से दोस्ती कर बैठी, उसे युवक ने परीक्षा के बहाने अपने साथ असम से आगरा ले आया। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, यह खूबसूरत दोस्ती एक कड़वे धोखे में बदल गई।
क्या थी उस दोस्ती की असलियत? (Online relationship risks)
असम की महिला और आगरा के युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जो बाद में असली जिंदगी में आई। युवक ने महिला से मिलने के लिए असम तक का लंबा सफर किया और दोनों ने वहां 7 दिन एक होटल में बिताए। पर घर पहुंचने पर महिला को युवक के परिवार वालों ने स्वीकार नहीं किया।
प्रेमी ने मुरैना में महिला को क्यों छोड़ा अकेला? (Morena love story)
जब परिवार ने महिला को स्वीकारने से इनकार किया तो युवक ने उसे अलग रहने का झांसा दिया और मुरैना में छोड़ कर कहीं चला गया। महिला को नहीं पता था कि वह कब और कैसे वापिस जाएगी। वह लावारिस जैसी हालत में पुलिस के सामने आई।
यह भी पढ़ें… कौन हैं MP बोर्ड की टॉपर प्रियल द्विवेदी? जिसकी VIT में पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार
महिला ने प्रेमी से क्या छिपाया? (Assam woman abandoned Morena)
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने कई बातें छुपाई थीं। उसने खुद को अविवाहित बताया, पर असम पुलिस के अनुसार वह शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। झूठ बोलने की वजह क्या थी? क्या दबाव या डर ने उसे ये कदम उठाने को मजबूर किया?
मुरैना पुलिस ने कैसे संभाला मामला?(Police rescue woman Morena)
मुरैना पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा और उसके परिवार से संपर्क किया। अंततः महिला को उसके पिता के साथ पुनः असम भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रही है ताकि महिला के साथ हुई अन्यायपूर्ण हरकतों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें…भोपाल में पिता-पुत्र ने पेपर कटर से काटा 9वीं के छात्र का काटा कान, वजह सिर्फ इतनी
