- Home
- States
- Madhya Pradesh
- 3 महीने की बच्ची पर टूटा कहर, अपने ही ताऊ ने की दरिंदगी, मुरैना की घटना ने झकझोरा देश
3 महीने की बच्ची पर टूटा कहर, अपने ही ताऊ ने की दरिंदगी, मुरैना की घटना ने झकझोरा देश
मुरैना में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन महीने की मासूम बच्ची के साथ उसके ही ताऊ ने दरिंदगी की। गंभीर हालत में बच्ची अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन महीने की मासूम से हैवानियत, 30 साल के ताऊ ने की दरिंदगी
ऐसा अपराध, जिसे पढ़कर रूह कांप जाए… जहां रिश्ते शर्मसार हो जाएं और इंसानियत सवालों के कटघरे में खड़ी हो जाए। मुरैना से सामने आई यह घटना न सिर्फ दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज के लिए एक डरावनी चेतावनी भी है। महज तीन महीने की मासूम बच्ची के साथ उसके ही ताऊ ने ऐसी हैवानियत की, जिससे वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
घर के अंदर ही हुआ खौफनाक अपराध
घटना मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को परिवार के ही एक सदस्य, 30 वर्षीय ताऊ ने तीन महीने की मासूम बच्ची को गोद से उठाया और दूसरे कमरे में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो मासूम खून से लथपथ हालत में मिली।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई। डॉक्टरों के अनुसार अगले 72 घंटे बच्ची के लिए बेहद क्रिटिकल हैं और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी करना पड़ सकता है। हालत बिगड़ने पर बच्ची को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे में था। शराब की लत के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही थी। परिजनों के अनुसार आरोपी अक्सर बच्ची को गोद में लेकर दुलार करता था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ।
दादी के पास से उठाकर ले गया आरोपी
घटना के वक्त बच्ची अपनी दादी के पास थी। आरोपी ने उसे जबरन उठाया और कमरे में ले गया। दादी ने मना किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। कुछ ही देर बाद बच्ची की चीख सुनकर परिवार को सच्चाई का पता चला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर सवाल है कि आखिर मासूम बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं रहे। रिश्तों की आड़ में पल रही ऐसी हैवानियत पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

