MP Government Job Scam News: MP में आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर मंत्री नागर सिंह चौहान का बड़ा दावा-बिचौलिए आदिवासी महिलाओं से नौकरी के बदले मांग रहे पैसे! क्या सरकारी सिस्टम में घुस चुकी है घूसखोरी की जड़? मंत्री निर्मला भूरिया ने किया आरोपों से इंकार!

Anganwadi Recruitment Scam MP: मध्य प्रदेश में चल रही आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ी करते हुए बड़ा दावा किया है कि झाबुआ और अन्य आदिवासी क्षेत्रों में नौकरी के बदले पैसे मांगे जा रहे हैं। चौहान ने एक वीडियो बयान में कहा कि कुछ बिचौलिए और शायद विभागीय कर्मचारी भी इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं।

“पैसा दो, नौकरी लो”-आदिवासी महिलाओं से रिश्वत मांगने का आरोप 

मंत्री चौहान के अनुसार, कुछ लोग आदिवासी महिलाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका पद दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। चार बार अलीराजपुर से विधायक रह चुके चौहान ने आदिवासी वर्ग से अपील की है कि वे किसी को भी पैसे न दें। अगर कोई रिश्वत मांगता है, तो उसकी रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी चयन के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कुछ लोग व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

भर्ती प्रक्रिया कितनी पारदर्शी? महिला मंत्री ने किया खंडन

दूसरी ओर, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। इन आरोपों पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि MP देश का पहला राज्य है जहां आंगनवाड़ी भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से हो रही है। उन्होंने मंत्री चौहान से आग्रह किया कि अगर उनके पास सबूत हैं तो वे संबंधित फोरम पर शिकायत दर्ज कराएं।

भर्ती प्रक्रिया: डिजिटल सिस्टम और शक की सुई 

मंत्री भूरिया के अनुसार, मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां आंगनवाड़ी भर्ती पूरी तरह डिजिटल की गई है। हालांकि मंत्री चौहान का दावा है कि डिजिटल सिस्टम के बावजूद जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ये सवाल खड़े करता है कि-क्या सिस्टम सच में भ्रष्टाचार-मुक्त है?

किस पर भरोसा करें?-सिस्टम या मंत्री के बयान पर? 

अब सवाल यह उठता है कि अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है तो बिचौलिए कैसे सक्रिय हो गए? क्या यह मामला किसी बड़ी रैकेट की तरफ इशारा करता है या सिर्फ राजनैतिक बयानबाजी है? जवाब मिलना बाकी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के वीडियो पर करारा हमला बोला है।