सार
मध्यप्रदेश में बुधवार को पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ बैतूल के मरीज को मिला। उसे तत्काल भोपाल रेफर किया गया। जहां मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज चल रहा है।
बैतूल. मध्यप्रदेश में पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ जनता को मिलना शुरू हो गया है। बुधवार को बैतूल के एक मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भोपाल शिफ्ट किया गया। बैतूल से रवाना होने के बाद कुछ ही देर में मरीज को मेडिकल कॉलेज में पहुंचा दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सीएम मोहन यादव की पहल
एमपी में सीएम डॉक्टर मोहन यादव की पहल पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात मिली है। यहां पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होते ही अब तक करीब 13 मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है। वहीं बैतूल से पहले मरीज को लाभ मिला है। इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी कौने से मरीज को तुरंत इलाज के लिए हायर सेंटर पर रेफर किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि चंद मिनटों में मरीज को बेहतर इलाज मिलना भी शुरू हो जाता है।
राजमिस्त्री को किया हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट
दरअसल एमपी के बैतूल जिले के ग्राम चकोरा में छज्जे का प्लास्टर करते हुए राजमिस्त्री शेखलाल हर्ले अचानक गिर गया था। ऊंचाई से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के बाद तुंरत घायल को हेलिकॉप्टर के माध्यम से भोपाल एयरलिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि उसके स्पाइनल में फ्रेक्चर होने के कारण वह उठने बैठने में असमर्थ होने के कारण बुधवार 11 बजे बैतूल के पुलिस ग्राउंड पर एयर एंबुलेंस पहुंची, जहां से तुरंत मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल छोड़ा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ये मरीज बैतूल का पहला मरीज है। जिसे एयर एंबुलेंस का लाभ मिला, लेकिन प्रदेश में अब तक 13 मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल चुका है।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाली के पीछे पड़ा युवक, ब्लैक लिस्ट में डाले 87 नंबर, फिर भी नहीं माना