Chilling Shivpuri Murder: MP के शिवपुरी में दिल दहला देने वाली वारदात, शराबी पति ने 11 साल के बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी। रातभर लाश के पास सोया रहा आरोपी, सुबह बेटे ने बताई पूरी कहानी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी केसरबाई की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी—वो भी उसके 11 साल के बेटे के सामने। सबसे डरावनी बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी पति मृतका के शव के पास पूरी रात सोता रहा, जबकि बच्चा भय और सदमे से कांपता रहा।

क्या शराब की लत ने ली एक मासूम की मां की जान? 

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी हरिराम आदिवासी हर रोज शराब पीकर घर लौटता था। घरेलू हिंसा, झगड़े और गाली-गलौच उसका रोज़ का व्यवहार बन चुका था। 1 अगस्त की रात, जब वो शराब के नशे में धुत होकर घर आया, तो पत्नी के साथ विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। गुस्से में आकर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी।

मासूम गवाह: बेटे की आंखों के सामने मां की हत्या 

11 साल का बेटा उस वक्त घर में ही था। उसने अपनी मां को तड़पते और मरते हुए देखा। लेकिन वह इतना डर गया कि पूरी रात न तो रो पाया, न कुछ बोल पाया, बस चुपचाप कांपता रहा। आरोपी पिता ने बेटे के सामने ही लाश के पास रात बिताई। सुबह होते ही जब हरिराम घर से निकला, तो बेटे ने पड़ोसियों को पूरी सच्चाई बताई।

पुलिस की तत्परता और आरोपी की गिरफ्तारी 

पड़ोसियों की सूचना पर मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी हरिराम को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हत्या की वजह: शक, नशा या कुछ और? 

पुलिस की शुरुआती जांच में घरेलू विवाद और शराब की लत को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। हालांकि अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या इस घटना के पीछे कोई और साजिश या मानसिक विकृति थी।