Sister Hires Killers For Brother: Singrauli में चौंकाने वाली वारदात-शराबी भाई से तंग आकर बहन ने रची खौफनाक साजिश! महज ₹10,000 में दो युवकों को दी सुपारी, जिन्होंने कर डाला कत्ल और शव को फेंक दिया नदी में। पुलिस जांच में खुला खतरनाक राज।
Singrauli Murder Case: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने न केवल रिश्तों की परिभाषा को झकझोर दिया, बल्कि इंसानी संवेदनाओं पर भी सवाल खड़ा कर दिया। खबर है कि एक महिला ने अपने शराबी भाई से परेशान होकर उसकी हत्या की साजिश रची और इसके लिए मात्र ₹10,000 में दो सुपारी किलर्स को हायर कर लिया। पुलिस जांच में इस हत्याकांड का जब पर्दाफाश हुआ, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जो लड़की कुछ दिन पहले तक अपने भाई के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवा रही थी, वही निकली इस पूरी साजिश की मास्टरमाइंड।
Singrauli Murder Mystery: हत्या या मजबूरी?
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। लंघाडोल थाना क्षेत्र के ताल गांव में जब एक बोरे में युवक की लाश मिली, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह लाश एक ऐसे युवक की थी, जिसे खुद उसकी सगी बहन ने सुपारी देकर मरवा डाला। इस शॉकिंग मर्डर केस ने एक बार फिर से रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
₹10,000 में मिली मौत! कौन थे वो दो हत्यारे?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक युवक, लालबहादुर सिंह गोड़, छत्तीसगढ़ केकोटाडोल थाना क्षेत्र के मुर्किला गांव का रहने वाला था। तीन दिनों से लापता लालबहादुर की बहन फूलमती ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब जांच गहराई में पहुंची, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। बहन ने बताया कि उसका भाई शराब के नशे में मां और उस पर रोज़ अत्याचार करता था। तंग आकर उसने दो युवकों — शिव कैलाश सिंह गोड़ और भूपति को ₹10,000 में सुपारी दे दी।
हत्या का तरीका और शव निपटाने की साजिश कैसे रची गई?
जब लालबहादुर शराब पीकर घर लौटा, तो दोनों युवकों ने पहले से तय प्लान के तहत उसे रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। फिर उसके शव को बोरे में भरकर मध्यप्रदेश के गोपद नदी में फेंक दिया गया ताकि किसी को शक न हो। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ सीमा से सटा हुआ है, इसलिए पुलिस को काफी भ्रमित करने की कोशिश की गई।
पुलिस ने कैसे सुलझाई इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री?
अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने पहले इसे सामान्य मामला समझा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों और गला दबाने के निशान मिलने से संदेह गहराया। पुलिस ने जब सोशल मीडिया के जरिए आसपास के थानों को लाश की तस्वीरें भेजीं, तो कोटाडोल थाने से कनेक्शन जुड़ गया। मृतक के भाई शिवप्रताप ने शव की पहचान की और सीधे अपनी बहन फूलमती पर शक जताया, क्योंकि हत्या से पहले दो अजनबी युवक उनके घर में रुके थे और फिर लापता हो गए। मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी फूलमती का नाम सामने आया। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही हत्या की साजिश रची थी। बहन गिरफ्तार हो चुकी है, और दोनों सुपारी किलर्स की तलाश जारी है।
