Madhya Pradesh Heavy Rain: क्या जबलपुर, ग्वालियर और डिंडोरी में उफान पर नदियाँ बाढ़ की तबाही ला सकती हैं? 30+ जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी, अगले 5 दिन बारिश का खतरा, सड़क, पुल और बस्तियों में सावधानी आवश्यक।

MP Monsoon Alert 2025: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे नदियाँ और नाले उफान पर हैं। डिंडोरी और मंडला में नर्मदा नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, कई पुल डूब गए और सड़क मार्ग बाधित हुए। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली सहित 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।

बारिश और बाढ़ की गंभीर स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तरी मध्य प्रदेश में मौजूद निम्न दबाव का क्षेत्र भारी बारिश के लिए जिम्मेदार हैं। डिंडोरी में नर्मदा नदी के उफान से किनारे पर स्थित घाट डूब गए और डिंडोरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया। मंडला के माहिष्मती घाट पर छोटा रपटा पुल भी जलमग्न हो गया। सतना में 4 इंच बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव देखा गया।

अलर्ट और सुरक्षा चेतावनी

ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश व वज्रपात): गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर।

येलो अलर्ट (गरज-चमक के साथ भारी बारिश): विदिशा, रायसेन, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह।

हल्की बारिश: भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा।

यह भी पढ़ें… CISF की पहली महिला कमांडो यूनिट शुरू, जानिए क्या होगी उनकी जिम्मेदारी

मानसून की मार: किन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना और सागर शामिल हैं। येलो अलर्ट वाले जिलों में विदिशा, रायसेन, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर और दमोह हैं। इस समय सड़क, पुल और निचली बस्तियों में विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है।

नदी-नाले उफान पर: डिंडोरी और मंडला में हालात चिंताजनक

डिंडोरी में लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है और घाट डूब गए हैं। डिंडोरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है। मंडला में माहिष्मती घाट पर छोटा रपटा पुल डूब गया है। सतना और आसपास के इलाकों में 4 इंच बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

बारिश के आंकड़े: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड

  • सीधी -167.8 मिमी
  • सिंगरौली (देवसर)-138.2 मिमी
  • ग्वालियर (भितरवार)-123.2 मिमी
  • ग्वालियर (डबरा)-123 मिमी
  • ग्वालियर (चिनोर)-114.1 मिमी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय निम्न दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले 5 दिन तक मध्य प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश जारी रहेगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में नदी-नाले उफान पर रहने की संभावना है।

तापमान और मौसम का हाल

प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान नरसिंहपुर में 31°C, उज्जैन 28.5°C, भोपाल 27.6°C और ग्वालियर 27.4°C दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान खंडवा में 18.4°C और पचमढ़ी में 18.8°C रहा।

सावधानियों और सुरक्षा उपाय

मौसम विभाग ने नागरिकों से नदी और नालों के किनारे जाने से परहेज करने, बाढ़ प्रभावित मार्गों से बचने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें… पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 2025: भोपाल से गया की सीधी सेवा, जानें IRCTC और रूट चार्ट और अन्य डिटेल