सार
CM डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के कराहल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि का वितरण किया और ₹38 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर जिले के कराहल में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ की बोनस राशि का वितरण करने के साथ ही ₹38 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं। इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने कहा- 'दूग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 10 गाय से ज्यादा गौपालन करने वालों को सरकार अनुदान देगी'।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं...
* लघु वनोपज के प्रबंधकों के वेतनमान में वृद्धि की घोषणा
* 500 मानक बोरा तक तेन्दूपत्ता संग्रहण वाली प्राथमिक समितियों के प्रबंधकों का वेतन ₹14,000 प्रतिमाह किया जाएगा।
* 500 से 2000 मानक बोरा तक तेन्दूपत्ता संग्रहण वाली प्राथमिक समितियों के प्रबंधकों का वेतन ₹15,000 प्रतिमाह किया जाएगा।
* जिन प्राथमिक समितियों का तेन्दूपत्ता संग्रहण 2000 मानक बोरा से अधिक है, उन समितियों के प्रबंधकों का वेतन ₹16,000प्रतिमाह किया जाएगा।
* प्रबंधकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर आश्रित परिवार के पात्र सदस्य को प्रबंधक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति एवं ₹1.00 लाख उपादान की राशि प्रदान की जाएगी।
* प्रबंधकों की सेवानिवृत्ति पर भी ₹1.00 लाख उपादान की राशि प्रदान की जाएगी।
* अनुकम्पा नियुक्ति एवं उपादान राशि का प्रावधान 31 जुलाई 2024 से लागू होगा।
* सहसराम से बोरदा की सड़क निर्माण का जल्द भूमिपूजन होगा।
* कराहल वायपास, सरजूपुरा से मालीपुरा रोड और झवेर से ढावरी तक सड़क निर्माण किया जाएगा।
* शबरी माता का मंदिर बनाया जाएगा
* नवीन सब स्टेशन 33 केवी का बनाया जाएगा
* तहसील मुख्यालय कराहल के नगर पंचायत का भवन बनाया जाएगा।
* मेहरवाली से कराहल, दांती से रानीपुरा और खेरी से पहेला तीनों सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
* स्कूलों में विकास के सभी कार्य, जर्जर स्कूल बनाने व अतिरिक्त कक्ष निर्माण के सभी कार्य किए जाएंगे।
* दूग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए 10 गाय से ज्यादा गौपालन करने वालों को सरकार अनुदान देगी।
* गिर गाय का गौवंश सुधार का केंद्र बनाया जाएगा।