MP Honour Killing or Family Fight: MP के रतलाम में पानी देने की मामूली बहस ने खौफनाक रूप ले लिया, जब पिता ने अपने ही बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, आरोपी गिरफ्तार। क्या ये महज़ झगड़ा था या कुछ और?
Ratlam Father Kills Son News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। आलोट थाना क्षेत्र के धरोला गांव में पानी देने को लेकर शुरू हुई एक मामूली बहस ने देखते ही देखते खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक पिता ने गुस्से में आकर अपने ही 24 वर्षीय बेटे समरथ की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या या आवेश में लिया गया फैसला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात समरथ अपने घर के बाहर खड़ा था। घर के भीतर उसके माता-पिता के बीच पानी देने को लेकर कहासुनी हो रही थी। बेटे ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पिता गोवर्धन ने चाकू उठाया और समरथ के गले पर वार कर दिया। खून से लथपथ समरथ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें… MP Stamp Amendment Bill 2025: रेंटल, प्रॉपर्टी, एफिडेविट-सब कुछ महंगा! क्यों 12 सेवाओं पर 500% तक बढ़ा शुल्क?
क्या प्रशासनिक रवैया और घरेलू दबाव बना मौत की वजह?
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद गांव में गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण आलोट थाने पहुंचे और आरोपी पिता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाने के बाहर चक्काजाम कर दिया गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। क्या यह केवल गुस्से में लिया गया फैसला था या घरेलू दबावों का वर्षों से जमा आक्रोश? अब पुलिस और सामाजिक विशेषज्ञ इस पहलू की जांच में जुटे हैं।
क्या आरोपी को सजा मिलेगी या मामला दब जाएगा?
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी पल्लवी गोड ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर चक्काजाम हटाया गया। आलोट एसडीओपी पल्लवी गोड ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें…Kubereshwar Dham: पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में 3 दिन में 6 मौतें-भीड़, भगदड़ और मौन आयोजक
