सार
रतलाम में 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप' में हनुमानजी की मूर्ति के सामने लेडी बॉडी बिल्डर्स की परेड कराने का मामला गर्म है। कमलनाथ के होली पर कार्यकर्ताओं से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के आह्वान ने मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है।
रतलाम. यहां के विधायक ऑडिटोरियम में कराई गई 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप' में हनुमानजी की मूर्ति के सामने लेडी बॉडी बिल्डर्स की परेड कराने का मामला तूल पकड़ चुका है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व CM कमलनाथ के होली पर कार्यकर्ताओं से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के आह्वान ने मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है। इससे पहले रतलाम के पूर्व MLA और मेयर पारस सकलेचा ने एक tweet करके मामले को हवा दे दी थी।
10 पॉइंट्स में जानिए आखिर पूरा विवाद क्या है?
1. रविवार(5 मार्च) को रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया-2023 राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसे प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने कराया था।
2. प्रतियोगिता रविवार रात करीब 9 बजे तक चली। आयोजन में महापौर प्रहलाद पटेल और उनकी टीम भी मौजूद थी। शुरुआत बेशक कन्या पूजन और हनुमान जी पूजा से महापौर ने की, लेकिन बाद में मंच पर जो दिखा, उसने हंगामा मचा दिया है।
3.रतलाम में 4 और 5 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर महिला बॉडी बिल्डरों ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने पोज दिया। इसके स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने 6 मार्च को आयोजन स्थल पर 'शुद्धिकरण' के लिए 'गंगा जल' छिड़का 'हनुमान चालीसा' का पाठ भी किया।
4.कमलनाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है। हमने हाल ही में देखा कि कैसे रतलाम में भाजपा के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया था।
5. कमलनाथ ने कहा-हिंदू धर्म के इस अपमान से मेरा दिल बहुत दु:खी है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई जगाने के लिए सुंदरकांड (रामायण का एक भाग) और 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें। रात को परंपरा के अनुसार होलिका दहन में भाग लें।”
6. बॉडीबिल्डिंग कार्यक्रम की आयोजन समिति शहर के बीजेपी मेयर प्रह्लाद पटेल थे, जबकि संरक्षक विधायक चैतन्य कश्यप थे।
7. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला बॉडीबिल्डर्स को हनुमानजी की मूर्ति के सामने पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।इसके बाद पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर अभद्रता दिखाने का आरोप लगाया।
8.पारस सकलेचा ने tweet किया था-"धर्म के ठेकेदारों का अधर्मी नाच। ब्रह्मचारी बजरंगबली के सामने अश्लीलता परोसी गई।मैं माननीय मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी से पूछना चाहता हूं की हमारे रतलाम में आप के विधायक @ChetanyaKasyap जी इस सांस्कृतिक हनन पर कुछ जवाब देंगे?"
9.कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस चैम्पियनशिप के नाम पर भाजपा के नेताओं और महापौर ने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है।
10.हिंदू जागरण मंच ने महापौर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। हालांकि रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से जुड़े भाजपा नेता इसके विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की शिकायत लेकर औद्योगिक थाने पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें