टीकमगढ़, मध्य प्रदेश. पिछले कुछ महीने में देश में सामूहिक आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं। ये घटनाएं एक पहेली बनकर रह गईं। क्योंकि पुलिस की जांच में सहयोग करने वाला घर में कोई नहीं बचा। कहीं, सुसाइड नोट मिले भी, तो उनमें हत्या और आत्महत्या की वजहें स्प्ष्ट नहीं थीं। रविवार को टीकमगढ़ जिले से करीब 40 किमी दूर खरगापुर में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे पर लटकने के मामले ने सबको चौंका दिया है। मरने वालों में परिवार का मुखिया, उनकी पत्नी, बहू-बेटा और 4 साल का पोता है। घटना का पता रविवार को चला था। पुलिस इसे जमीन बेचने के विवाद से जोड़कर देख रही है, लेकिन पूरे परिवार के खात्मे के बाद असली वजह तक पहुंच पाना एक चुनौती है। परिवार के मुखिया 63 साल के धर्मदास सोनी पशु चिकित्सालय से सेवानिवृत्त थे। रविवार जब दूधवाला घर पहुंचा, तब घटना सामने आई। मौके पर पहुंचे धर्मदास के भाई विजय कुमार ने पुलिस को सूचित किया। आगे पढ़िए इसी घटना के बारे में...