सिवनी, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें हर ड्राइवर को खबरदार करती हैं। गाड़ी चलाते समय चौकन्ने रहें..स्पीड उतनी रखें, जिसे कंट्रोल किया जा सके। ये तस्वीरें दिखाने का मकसद सिर्फ इतना है कि इस बात को अच्छे से गांठ बांध लें-'दुर्घटना से देर भली!' यह हादसा सिवनी से करीब 35 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-7 पर गुरुवार सुबह हुआ था। एक्सीडेंट के बाद दो ट्रकों में ऐसी आग भड़की कि दोनों के ड्राइवर जिंदा जल गए। वहीं, 4 अन्य लोग झुलस गए। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में काफी समय लगा। इस दुर्घटना का अवशेष दूसरे दिन भी वहां देखे जा सकते हैं। ट्रकों की राख से काली पड़ी सड़क यहां से गुजरने वालों के रौंगटे खड़े कर देती है। दोनों ट्रक आमने-सामने से एक-दूसरे से जा भिड़े थे। इसके बाद चावल से भरा एक ट्रक कई फीट तक घिसटते चला गया। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट से ट्रकों के केबिन में आग भड़क उठी। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के ड्राइवर बाहर नहीं निकल सके। वे चीखते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं कर सका। देखते ही देखते दोनों जिंदा जल गए। आगे देखिए इस हादसे की कुछ भयावह तस्वीरें...