Dhar PM Mitra Park : पूरा देश 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन मनाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव पहुंचेंगे। अपने बथर्डे पर पीएम प्रदेश की जनता को कई सौगातें देंगे।

PM Narendra Modi Schedule On Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सिंतबर को धार जिले के भैंसोला आ रहे हैं। इस दौरान वह स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे। कार्य्रकम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सम्पूर्ण राष्ट्र और मध्यप्रदेश स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की ओर बढ़ रहा है। पीएम बुधवार को धार जिले में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह देश का अपने तरह का पहला पीएम मित्रा पार्क है। यह अवसर हमारे लिए सौभाग्यशाली है। 

एमपी में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा

सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा भी मनाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य और पोषण के उद्देश्य से शिविर लगाए जाएंगे। स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्यव्यापी स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, क्षय रोग की स्क्रीनिंग और जांच भी की जाएगी। माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम होगा।

यह भी पढ़ें-MP के धार में मनाएंगे PM मोदी 75वां बर्थडे, इन लोगों को देंगे खास गिफ्ट

मध्यप्रदेश में अपना जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को विकसित भारत 2047 के मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। हम निरंतर स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश पधार रहे हैं। वे सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित कर मार्गदर्शन देंगे।

यह भी पढ़ें-Adi Sewa Parv 2025: पीएम मोदी धार से करेंगे शुभारंभ, Tribal Vision 2030 होगा लॉन्च