Kartavya Bhawan 3 inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में कर्तव्य भवन का उद्याटन किया, जिसको लेकर देश के कई नेता खुश होते हुए दिखाई दिए। इन सबके बीच मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी खुशी जताते हुए दिखाई दिए।
Kartavya Bhawan 3 PM Narendra Modi: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में कर्तव्य भवन के उद्घाटन पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद प्रकट किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए संकल्पित यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 के उद्घाटन से देश के प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। निश्चित ही यह कर्तव्य भवन सुशासन और जनसेवा की भावनाओं को बल प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कर्तव्य भवन अमृतकाल के भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में अहम रोल निभाया है। यह नए भारत का सशक्त कर्तव्य भवन सिद्ध रहने वाला है।
