सार
pm narendra modi shahdol visit: पीएम नरेंद्र मोदी फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। 1 जुलाई को शहडोल पहुंच रहे हैं। पीएम का आज ठेठ देसी अंदाज देखने को मिलेगा। जहां पीएम आदिवासियों के बीच बैठकर गांव के चूल्हे की बनी रोटी खाएंगे और सुराही का पानी पीएंगे
शहडोल (मध्य प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक जुलाई को शहडोल पहुंच रहे हैं। सबसे पहले पीएम लालपुर में सिकलसेल एनीमिया मिशन को लॉन्च करेंगे। इसके बाद मोदी जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का इस एक दिवसीय दौरे के दौरान ठेठ देहाती अंदाज देखने को मिलेगा। वह आदिवासियों के बीच आम के बगीचा में चौपाल लगाएंगे।
पीएम मोदी के स्वागत में तैयार शहडोल- वाटर प्रूफ पंडाल और डोम लगे
दरअसल, प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर करीब 3 बजे शहडोल पहुंचेंगे। लेकिन बारिश के चलते मौसम लगातार बदल रहा है। हालांकि जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने मौसम को देखते हुए तैयारी की हुई है। लालपुर और पकरिया में पानी से बचने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल और डोम लगाया गया है। वहीं चर्चा यह भी है कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो पीएम गांव नहीं जाकर शहडोल से ही वर्चुअली भी जुड़ सकते हैं। बता दें कि पिछले 27 जून को पीएम मोदी शहडोल जाने वाले थे, लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था।
पीएम मोदी की थाली में परोसे जाएंगे देसी व्यंजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल दौरे के दौरान जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करेंगे। इसके लिए खास भोजना पकाया गया है। पूरा भोजन गांव के चूल्हे यानि लकड़ी की आग में बनाया गया है। पीएम की इस थाली में 17 प्रकार के पकवान परोसे जाएंगे। जिसमें रोजलेट्टा (अमरू) का शरबत, बेल का शरबत और आम का पना, कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार और मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन, खीर या लड्डू भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा-मुझे सौभ्याग मिला कि मुझे पकरियां गांव आ रहा हूं
बता दें कि पीएम मोदी ने खुद शहडोल दौर को लेकर ट्वीट किया है. पीएम ने लिखा- देशभर के हमारे आदिवासी भाई-बहनों के घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल में कल दोपहर 3.30 बजे आदिवासियों के कल्याण से जुड़े एक महत्वपूर्ण मिशन का शुभारंभ करूंगा। इसके साथ ही वहां के पकरिया गांव जाने का भी सौभाग्य मिलेगा।
चंदिया की मशहूर सुराही में पानी पिएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी पकरिया गांव दौरे के दौरान एक तरफ जहां जमीन पर ही बैठकर दौना- पत्तल में भोजन करेंगे। वहीं पानी पीने के लिए चंदिया की मिट्टी से बने बर्तनों का इस्तेमाल होगा। यानि पीएम चंदिया की मशहूर सुराही में पानी पिएंगे। मोदी के शहडोल दौरे के दौरान कार्यक्रम में मशहूर सैला नृत्य भी देखेंगे। पीएम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल और तमाम बीजेपी के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। वहीं पीएम की सुरक्षा में 50 से ज्यादा IPS अधिकारी तैनात किए गए हैं।
ऐसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल में कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ के अलावा लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे। पीएम मोदी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। लालपुर मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं मोदी के पकरिया पहुंचने के लिए लालपुर से पकरिया तक 6 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया गया है। कॉरिडोर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पीएम जिले में करीब तीन घंटे रहेंगे। 7 बजे के आसपास वह लालपुर हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।