सार
मालथौन टोल प्लाजा पर एक कर्मचारी खाना खाते वक्त ही बेंच से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक टोल प्लाजा पर गार्ड के पद पर कार्यरत था।
सागर। ऐसा कहा जाता है कि मौत का कोई भरोसा नहीं कि किस पल आ जाए। किस समय अचानक प्राण शरीर का साथ छोड़ दें और शरीर वहीं पर ढेर हो जाए। जिले के मालथौन टोल प्लाजा पर भी ऐसा ही घटित हआ। एक कर्मचारी खाना खाते वक्त ही बेंच से गिर गया और उसकी मौत हो गयी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक टोल प्लाजा पर गार्ड के पद पर कार्यरत था।
चंद सेकेंड के लिए दीवार से टिका, फिर लुढका
जानकारी के अनुसार, एनएच 44 के मालथौन टोल प्लाजा पर गार्ड ऊदल यादव (52 वर्षीय) दीवार के किनारे लगी एक बेंच पर बैठे भोजन कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अचानक वह चंद लम्हों के लिए दीवार से टिके, और फिर एकाएक उनका शरीर बेंच से नीचे की तरफ लुढक गया। यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि देखने वाले भी दंग रह गए।
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
ऊदल यादव के जमीन पर गिरने के बाद सहकर्मियों की नजर उन पर पड़ी तो वह लोग उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर डाक्टरों ने जांच के बाद ऊदल को मृत घोषित कर दिया। वह मालथौन के निवासी थे। टोल प्लाजा के कर्मचारी की अचानक मौत की खबर सुनने के बाद वहां भीड़ लग गयी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी पूरी घटना
फिर घटना के बारे में जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पता चला कि खाना खा रहे ऊदल यादव चंद सेकेंड में ही बेंच से नीचे गिए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। आजकल अचानक हो रही मौतों की खबरों की बाढ आ गयी है। आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे भी जा रहे हैं कि अचानक डांस करते हुए या बैठे-बैठे बात करते हुए लोगों के जान चली जा रही है। इस तरह हो रही मौतों पर लोग आश्चर्य जता रहे हैं।