सार

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर- चंबल में एक्टिव हो गए है। साध्वी ऋतंभरा से मिला आशीर्वाद।

शिवपुरी (shivpuri news). मध्य प्रदेश में चुनावी साल होने के चलते देश की दिग्गज पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। जहां भाजपा ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही है वहीं कांग्रेस की और से पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपनी घोषणाएं कर अपना दावा ठोक दिया है। इसी दौरान एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन ने विस चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। युवराज अब खेल और धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े हुए समर्थकों के यहां पर पहुंचते हैं और यहां समर्थकों से बातचीत करते हैं और उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थक नेता और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायक जसवंत जाटव के यहां पहुंचे।

धार्मिक कथा में मिला साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन ने करैरा में आयोजित हो रही धार्मिक कथा में शामिल होने पहुंचे। पूर्व विधायक जसवंत जाटव द्वारा कराई जा रही कथा में सुप्रसिद्ध कथावाचक साध्वी ऋतंभरा यहां पर कथा वाचन कर रही हैं। इसी दौरान साध्वी ऋतंभरा की कथा सुनने के लिए महाआर्यमन भी पहुंचे। महाआर्यमन ने साध्वी ऋतंभरा की कथा को सुनने के बाद वह व्यासपीठ के नजदीक पहुंचे तो साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद लिया। साध्वी ऋतंभरा ने महाआर्यमन सिंधिया को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर महाआर्यमन के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए 'युवराज' महाआर्यमन

केंद्रीय मंत्री के बेटे महाआर्यमन ने ग्वालियर- चंबल और आसपास के क्षेत्रों में काफी एक्टिव नजर आ रहे है। ग्वालियर के कई संसदीय क्षेत्र के कई विधानसभा क्षेत्रों को वह विजिट कर रहे है। इसी के चलते करैरा में हुई साध्वी ऋतंभरा के द्वारा आयोजित कथा के अलावा कुछ दिन पहले ही पोहरी विस क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भी उन्होंने शिरकत की थी।

कई समर्थक कर रहे स्वागत, लोगों का युवराज भी कर रहे अभिवादन

ग्वालियर संभाग के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में जहां भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे महाआर्यमन पहुंच रहे है वहां बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक भी पहुंच रहे है। साध्वी ऋतंभरा की कथा सुनने के दौरान पहुंचे महाआर्यमन के साथ शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री और एमपी के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत कई सिंधिया समर्थक नेता मौजूद रहे। जैसे ही कथा स्थल पर महाआर्यमन पहुंचे वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया उनका हालचाल जाना साथ ही दूर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।