सार
मध्य प्रदेश के रायसेन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का पहले मर्डर किया, इसके बाद उसकी लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया। आरोपी लड़की को इतनी भयानक मौत दी की कुछ ही देर में शव कंकाल बन चुका था।
रायसेन (मध्य प्रदेश). बेपनाह मोहब्बत और फिर खौफनाक मर्डर...मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक ऐसा ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को इतनी भयानक मौत दी कि लोगों का सुनकर ही दिल दहला गया। आरोपी ने पहले कसकर लड़की का गला रस्सी से बांध दिया, इसके बाद उसे खींद दी, जिसके उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं फिर शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आरोपी मौक पर तब तक खड़ा रहा जब तक युवती का शव कंकाल नहीं बन गया।
पुलिस के लिए चैलेंज बना यह ब्लाइंड मर्डर
दरअसल, इस शाकिंग क्राइम का खुलासा 1 मई को उस वक्त हुआ जब करहौला गांव के रहवासी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि यहां किसी मानव का कंकाल पड़ा हुआ है। इसके बाद बेंगमगंज थाने के प्रभारी राजपाल सिंह जादौन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को बरामद कर जांच के लिए भेजा। लेकिन पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज था कि वह मृतक की पहचान कैसे करेगा और हत्या कौन है। क्योंकि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शब बुरी तरह जला दिया था।
ऐसे मोहब्बत मर्डर तक पहुंची
बता दें कि पुष्पेंद्र हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जले भी जा चुका था। इसी बीच एक मामले में वह जेल गया, तो काजल अकेली रहने लगी। लेकिन कुछ दिन बाद जब वह जेल से छूटकर आया तो उसे शक हुआ कि उसकी का कहीं और किसी और से अफेयर चल रहा है। जब युवती ने उससे कहा कि तुम मुझे अपने समाज और घरवालों के सामने क्यों नहीं ले जाते, सबके सामने पत्नी का दर्जा क्यों नहीं दिया। फिर क्या था इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। युवक किसी ना किसी बात पर लड़की के साथ मारपीट करने लगता था। युवक ने रोज-रोज के विवाद से मुक्ति पाने के लिए अपने दो चचेरे भाइयों के साथ मिकर युवती की हत्या कर दी।
ब्लाइंड मर्डर का जले हुए मोबाइल से हुआ खुलासा
लड़की की हत्या करने वाले सभी आरोपियों ने इस तरह हत्या को अंजाम दिया था कि कोई सबूत नहीं बचा। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने लड़की का शव जला दिया था। जिससे युवती का शव कंकाल बन गया। इससे मर्डर का खुलासा दूर लड़की की पहचान करना भी मुश्किल था। इस अनसुलझी कहानी को सुलझाना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो वहां पर एक जला हुआ मोबाइल बरामद किया। जो बुरी तरह से जला हुआ था। बाद में पता चला कि यह मोबाइल लड़की को जलाते वक्त आरोपी पुष्पेंद्र के साथी रंजीत दांगी का था जो आग में गिर गया था। पुलिस ने इस मोबाइल की सिम और लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कियाा। इसके बाद पूछताछ की तो सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।