सार

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महिला ने कहा कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है, कोई इलाज नहीं करा रहा है। वह ना तो संबंध बनाता है और संतान के लिए मारपीट भी करता है।

हरदा (मध्य प्रदेश). किसी महिला को अगर संतान नहीं होती तो उसे दोषी माना जाता है। लेकिन इस बारे में पति को कोई गलत नहीं मानता। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद उसके बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला ने कहा कि उसका पति शारीरिक रूप से कमजोर है और वह इलाज नहीं करवा रहा है।

पति नहीं बनाता है शारीरिक संबंध

दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला हरदा के सिविल लाइन पुलिस थाने का है। जहां एक महिला ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि मेरी शादी को दो साल हो गए, लेकिन कोई संतान नहीं है। कारण है कि इस दौरान उसके और पति के बीच शारीरिक संबंध की दूरी रही। पति संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता है। वहीं उसके परिवार वाले संतान नहीं होने पर मुझे प्रताड़ित करते हैं।

पत्नी ने बताई पति की पूरी कहानी

महिला ने कहा कि जब पति संबंध नहीं बनाता तो इस बारे में मैंने उनसे बात की। कई बार उनसे कि यदि आपको किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी है तो इसका इलाज करा लो, लेकिन पति इलाज नहीं करवाता है। उल्टा संतान नहीं होने पर मेरे साथ मारपीट करते हैं। वहीं सास भी पति का सपोर्ट करती है, वह इसके लिए मुझे ही ताना मारा करती हैं। जब कही उससे संबंध बनाने और डॉक्टर के पास जाने की बात करती तो वह मारपीट करने लग जाता।

पहली बीवी से हो चुका है तलाक

वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके दामाद की पहले भी एक शादी हो चुकी है। लेकिन उसका पहले बीवी से तलाक हो चुकी है। इसके बाद हमारी बेटी से उसकी दूसरी शादी हुई। जब शादी के दो साल बाद कोई संतान नहीं हुई तो बेटी ने दामाद से इलाज कराने के लिए कहा, लेकिन वह उल्टा मारपीट करता है। साथ ही सास भी मारपीट करती है। इसलिए हमने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।