सार

मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस राजेश हिंगणकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जो बड़ा ही दिलचस्प है, जहां एक चूहा लाखों का कीमती हीरे का हार चुराकर ले गया। चोरी के इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

इंदौर. चोर कितना ही शातिर और खतरनाक क्यों ना हो पुलिस एक दिन उसको गिरफ्तार कर ही लेती है। लेकिन चोरी का एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं इस चोरी की वारदात का वीडियो जिस किसी ने देखा उसके होश उड़ गए। दरअसल, एक ज्वैलरी की शोरूम से लाखों का कीमती हीरों का हार चोरी हो गया है। हीरों के इस हार को चुराने वाला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक चूहा है, जिसने डमी पीस के गले से यह हीरा चुराया है। नीचे दिए गए इस वीडियो में यह करानामा आप साफ तौर पर देख सकते हैं।

अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा...

हीरों की चोरी के इस वीडियो को मध्य प्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजेश हिंगणकर ने चूहे के चोरी करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है। आईपीएस राजेश हिंगणकर इस समय इंदौर पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा'।

इस नजारे को देखकर कोई हैरान तो कोई नहीं रोक पा रहा हंसी

अधिकारी के इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह सीसीटीवी चर्चा का विषय बन गया है। इस फुटेज में आप देख सकते हैं कैसे एक काला और मोटा चूहा चालाकी से आता है और उस हीरो निकालकर ले जाता है। अब चूहे ने इस हीरे क्या किया, कहां पर फेंका या फिर किसे मिले यह कोई नहीं जानता है। एक तरफ पुलिस अफसर इस नजारे को देखकर हैरान हैं तो वहीं वे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके

बता दें कि आईपीएस के जरिए शेयर किया गया यह वीडियो को 30 सेकेंड का है। इस सीसीटीवी फुटेज पर अब तक 1 लाख पंद्रह हजार व्यूज आ चुके हैं। जबकि 149 लोगों ने इस फुटेज को री-ट्विट किया है। लोगों के मुताबिक, चूहे के चोरी किए गई वाली जगह एक गहनों की दुकान है। वीडियो कैप्शन में पूछे गए आईपीएस के सवाल का कई लोगों ने बेहद चटखारेदार जवाब भी दे रहे हैं।