सार

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक मधुमक्खियों के हमले से इतना डर गया कि डर के मारे अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे  कूद गया। कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि एक दिन पहले ही पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था।

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां मधुमक्खियों की वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वह मधुमक्खी के हमले से इस कदर खौफ में आ गया कि हडबड़ाहट में हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुखद बात यह है कि एक रात पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। वो ठीक से बेटे को गोद भी नहीं उठा पाया और उसकी मौत हो गई।

गर्भवती पत्नी अस्पताल लेकर गया था...लेकिन हो गई मौत

दरअसल, यह घटना खंडवा जिला अस्पताल की है। जहां सचिन सोलंकी नाम का युवक अपनी गर्भवती पत्नी को डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था। वहीं हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर प्रसूति वार्ड की छत पर मधुमक्खियों का छत्ता भी लगा हुआ है। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां उड़ने लगी और युवक डर गया और इसी हड़बड़ाहट में युवक नीचे कूद गया। परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

सुसाइड या मधुमक्खियों के खौफ में मौत...

वहीं इस पूरे मामले में मृतक सचिन के परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि अगर अस्पताल में मधुमक्खी का छत्ता नहीं होता या फिर साफ करवा दिया होता तो आज उनके बेटे की मौत नहीं होती। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल के मैनेजमेंट ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपने पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटे की खुशियां पापा की मौत से मातम में बदलीं

बता दें कि मृतक सचिन सोलंकी मूल रूप से रामपुरा (सिंगोट) गांव का रहने वाला था। वह पत्नी छाया को प्रसूता के लिए अस्पताल लाया था। जहां रविवार रात सचिन की बीवी ने बेटे को जन्म दिया था। पूरे परिवार में खुशियां मनाई जा रही थीं। खुद सचिन भी बहुत खुश था। लेकिन किसे पता था कि वह बेटे के आते ही दुनिया छोड़ जाएगा। अब खुशी की जगह परिवार में मातम छा गया है। पत्नी बेसुध पड़ी है। परिवार ने बेटी की मौत की वजह अस्पताल को माना है। लेकिन अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने दावा किया कि सचिन ने सुसाइड किया है।