सार

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक आवासीय विद्यालय में एक छात्र के बैग से पांच फीट का कोबरा निकला। बच्चे ने जैसे ही किताब निकालने के लिए बैग खोला, उसे सांप दिखाई दिया।

बैतूल, सड़क पर-घर में अगर सांप दिख जाए तो हैरानी नहीं होगी। लेकिन किसी छात्र के स्कूल बैग में सांप निकल जाए तो सोचिए क्या होगा। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां एक बच्चे के स्कूल बैग में पांच फीट का कोबरा था। जैसे ही बच्चे ने बुक निकालने के बैग की चैन खोली तो उसके होड़ उड़ गए। क्योंकि उसमें नाग महाराज बैठे हुए थे। इसके बाद तो हड़कंप मच गया।

बैतूल जिले के भारत-भारती गांव का मामला

दरअसल, यह मामला बैतूल जिले के भारत-भारती गांव का है। जहां आवासीय विद्यालय परिसर में एक छात्र के बैग में यह सांप निकला है। अच्छी बात यह रही कि सांप ने किसी को अपना शिकार नहीं बनाया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले सर्प मित्र को कॉल करके बुलाया। इसके बाद उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिर उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

जानिए स्कूल बैग में कैसे घुस गया कोबरा

बताया जा रहा है कि पहल यह सांप छात्र के घर यानि फूलचंद बारसकर के घर दरवाज पर बैठा दिखाई दिया था। लेकिन लोगों ने हल्ला करके उसे भगा दिया था। वही सांप अब बच्चे के स्कूल बैग में घुस गया। बच्चे ने भी बैग के अंदर नहीं देखा और उसे कंधे पर टांगकर स्कूल ले आया। जब उसने पुस्तकें निकालने के लिए अंदर हाथ डाला तो उसकी नजर इस सांप पर पड़ी। इसके बाद जैसे ही अन्य बच्चों को इसकी भनक लगी तो वह भाग खड़े हुए। वहीं टीचर के भी रोंगटे खड़े हो गए।

बारिश में ही क्यों निकलते हैं ज्यादा सांप

बता दें कि बारिश के दिनों में सांप निकलना आम बात है, क्योंकि पानी में नदी और जंगल से बहकर वह रहवासी इलाकों में आ जाते हैं। लेकिन सावधानी के तौर पर घर के दरवाजे और खिड़की बंद रखना चाहिए। खासकर जहां अंधेरा हो वो गेट तो कतई नहीं खोलना चाहिए।

यह भी पढ़ें-कार वालों के लिए काम की खबर: 1 गलती पर कस्टमर ने कंपनी से लिया 8 लाख का जुर्माना