सार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली की घटना। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में 2 सितंबर को एक आदिवासी किसान पर रेत माफियाओं ने मिलकर हमला कर दिया था। इस दौरान उन्होंने किसान पर ट्रैक्टर चढ़ा दी थी, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जांच के आदेश दिए थे और एसपी ने आरोपी बालू माफिया पर इनाम रख दिया। इस कड़ी में कल प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मिले। उन्होंने मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सिंगरौली घटना पर सीएम मोहन यादव ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है, जो बेहद दुखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में शोक की लहर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी का निधन