सार

मध्य प्रदेश के देवास जिले के भैरव कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। वही चीखते-चीखते मर गए, लेकिन को ई उन्हें बचा नहीं सका। बता दं कि 15 अगस्त की छुट्टी पर 14 दोस्त झरने के पास पिकनिक मनाने के लिए आए थे।

देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले से दिल दहला देने वाली खबर है, जहां बचपन के तीन दोस्तों की एक साथ डूबने से मौत हो गई। । इंदौर से 14 दोस्त 15 अगस्त की छुट्टी मनाने के लिए देवास में मौजूद एक झरने में नहाने के लिए आए थे। लेकिन तीन लड़के मौज-मस्ती करते हुए झरने के पास गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते तीनों डूबने लगे...वो चीखते रहे बचा लो यारो बचा लो नहीं तो हम मर जाएंगे।

इंदौर से 15 दोस्तों की टोली छुट्टी मनाने के लिए पहुंची थी देवास

दरअसल, यह दुखद मामला देवास के उदयनगर इलाके और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में मौजूद भैरव कुंड का है। यहां मंगलवार को इंदौर से 15 दोस्तों की टोली छुट्टी मनाने के लिए पहुंची थी। सभी मस्ती करते हुए नहा रहे थे। इसी दौरान एक लड़का गहरे पानी में चला गया और वो डूबने लगा। तभी उसे बचाने के लिए दो अन्य दोस्त पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन उल्टा वह भी डूब गए।

अंधेरा होने के कारण नहीं मिल सके शव

घटना की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शाम के कारण अंधेरा होने के चलते गोताखोर शव तलाशने के लिए कुंड में नहीं उतरे। लेकिन अलसुबह बुधवार को रेस्क्यू शुरू किया गया। उदयनगर टीआई अजय गुर्जर ने बताया कि शव वरामद कर लिए जाएंगे। तीनों की पहचान हो गई है। मृतकों में यासीन (26) निवासी चन्दन नगर इंदौर, सूफियान (30) निवासी खजराना इंदौर और जफर (30) निवासी ग्रीन पार्क इंदौर शामिल हैं।

जानिए कैसे भैरव कुंड बना मौत का कुंड

बता दें कि देवास के इस भैरव कुंड में बारिश के दिनों में पानी पहाड़ से गिरता हुआ अच्छा लगता है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यहां आए दिन इसी तरह के हादसे होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। 15 दिन पहले भी यहां एक हादसा हुआ था, जहां दो दोस्तों की डूबने से जान चली गई थी।