सार

होलिका दहन वाली रात मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ, जहां एक परिवार के पांच लोगों की तो मौत हो गई, वहीं 8 लोगों के गंभीर  रुप से घायल होने की सूचना है। हादसा बोलेरो गाड़ी के सड़क किनारे पेड़ से टकराने के चलते हुआ है।

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश). पूरे देश में होली के पर्व का हर्ष-उल्लास का माहौल। सभी रंग लगाकर खुशियां सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां होली के दिन एक पूरा परिवार मौत के मुंह में समां गया। मृतकों की बोलेरो गाड़ी सामने सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग हादसे में गंभीर बताए जा रहे हैं।

होली की रात सड़क पर बिछ गईं एक परिवार की 5 लाशें

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट मंगलवार देर रात टीकमगढ़ में जतारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ। जहां एक बोलेरे में सवार करीब 13 लोग मवई गांव से राजनगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में यह गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तब तक लोगों को बाहर निकला जब तक 5 लोग दम तोड़ चुके थे। मरने वालों में दो महिलाओं और तीन पुरुष शामिल हैं।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस और विधायक मौके पर

हादसे की खबर लगते ही मौके पर आसपास के गांव के लोग और जतारा थाने के प्रभारी हिमांशु भिंडिया भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक परिवार एक गमी में शामिल होने के लिए सभी राजनगर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से घायलों को जतारा अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिवार और  रिश्तेदारों को हादसे की सूचना दी। वहीं क्षेत्र के विधायक राकेश गिरी गोस्वामी भी खबर लगते ही घायलों का हाल जानने के लिए अस्तपाल पहुंचे। वहीं उन्होंने मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से हरसंभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा इस संबंध वह में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। हालांकि अभी तक मदद का ऐलान नहीं किया गया है। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें विनोद पिता लक्ष्मी लोधी, मोतीलाल, राजेश पिता बाबूलाल लोधी, प्रेम बाई पत्नी बाबूलाल लोधी और गुड्डी बाई शामिल हैं।