सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। 

somnath express derailed in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को रेल हादसा हो गया। जबलपुर के पास सोमनाथ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना स्थल पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसा सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुआ है। ट्रेन जबलपुर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

इंदौर से आ रही थी सोमनाथ एक्सप्रेस
सोमनाथ एक्सप्रेस शनिवार को इंदौर से आ रही थी। ट्रेन जबलपुर में प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रुकने जा रही थी। इस दौरान उसकी स्पीड भी काफी कम थी, इसी दौरान अचानक ट्रेन में शुरु में लगे दो कोच पटरी से उतर गए। हालांकि ट्रेन के कोच पटरी से उतरते ही तेज झटका लगने से यात्रियों की नींद खुल गई और वे घबरा गए।

पढ़ें. सबरमती एक्सप्रेस हादसा: क्या तोड़फोड़ के चलते पटरी से उतरी ट्रेन, IB कर रही जांच

गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम थी
शुक्र है कि मध्य प्रदेश में सोमवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। सोमनाथ एक्सप्रेेस क्योंकि जबलपुर प्लेटफॉर्म पर लगभग पहुंच ही रही थी इसलिए उसकी गति भी बहुत कम थी, यदि गाड़ी की स्पीड तेज होती और उस वक्त कोच पटरी से उतरते तो कुछ भी हो सकता था। 

घटना की जांच की जा रही
सोमनाथ एक्सप्रेस के साथ ही हुई घटना के मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक को भी चेक करने के लिए कहा गया है। ट्रेन डिरेलमेंट में किसी अराजक तत्व का हाथ तो नहीं ये भी जांच की जा रही है।

बिहार में पटरी से उतर गए थे 5 डिब्बे
कटिहार में पिछले माह अगस्त में बड़ा हादसा टल गया था। यहां पेट्रोल ले लदे ट्रेंकर के 5 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए थे। मालगाड़ी आईओआरजी बीटीपीएल के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। गाड़ी एनजेपी से कटिहार जा रही थी।