सार

उज्जैन में भारी बारिश के कारण दत्त मंदिर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा महाकाल मंदिर के पास हुआ, जहां मलबे में कई लोग दब गए थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य में मदद की।

Ujjain Big accident: उज्जैन में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दत्त मंदिर के एक गेट की दीवार गिर गई। इस हादसा में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिरने से हुआ।

उज्जैन में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तेज बारिश होने लगी। जिससे बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। तेज बारिश की वजह से सुप्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पास प्राचीन उत्तरमुखी द्वार के सामने, दत्त मंदिर के सामने की महाराजवाडा स्कूल से लगी दीवार ढह गई। इस दीवार के गिरने से वहां मंदिर परिसर के आसपास कंठी माला बेचने वाले कई लोग दब गए।

हादसा की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे। इसके पहले स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए थे। लोगों की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर उनको अस्पताल शिफ्ट किया जाने लगा। गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई। मृतकों में जयसिंहपुरा की 22 वर्षीय फरहीन पति आजाद राठौर और शिवशक्तिनगर के 27 वर्षीय अजय पुत्र ओमनाथ योगी शामिल हैं।

उज्जैनिया की शारदा बाई और जयसिंहपुरा की आजाद राठौर की 3 साल की बेटी रूही को गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है।