सार
उज्जैन रेप केस के आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा है कि अगर मेरे बेटे ने अपराध किया है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
उज्जैन। उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा है कि अगर मेरे बेटे ने ऐसा पाप किया है तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। राजू सोनी ने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसी हरकत कर सकता है।
मध्य प्रदेश पुलिस ने 12 साल की लड़की से रेप के मामले में ऑटो रिक्शा ड्राइवर भरत सोनी को गिरफ्तार किया है। उसके पिता राजू सोनी ने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले को फांसी होनी चाहिए। राजू सोनी ने कहा, "अगर पीड़िता की जगह मेरा बच्चा होता तो भी मैं यही बात कहता। अगर कोई ऐसा अपराध करता है तो उसे जीने का हक नहीं है। चाहे वह मेरा बच्चा हो या कोई और, कोई भी ऐसा अपराध करता है तो उसे फंदे से लटका देना चाहिए।"
भरत सोनी ने पिता को कुछ नहीं बताया
राजू सोनी ने कहा कि उसे घटना के बारे में पता चला था। उसने इसके बारे में बेटे से बात की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वह रोज की तरह अपना काम कर रहा था। राजू ने कहा, "उसे (भरत सोनी) को गिरफ्तार किया गया है। मैंने न्यूज में इस घटना के बारे में सुना था। मैंने उनसे इस बारे में पहले ही बात कर ली थी। वह बेफिक्र था। वह ऐसे अपने रोज के काम कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। उसने मुझसे पूछा कि यह घटना कहां हुई है? मैंने कहा कि घटना उज्जैन की है।"
राजू सोनी बोले- ऐसे अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए
राजू सोनी ने कहा, "पुलिस ने मेरे बेटे को आरोपी बनाया है। सच्चाई सामने आएगी। वह मेरा बच्चा है। मैं उसे सपोर्ट करूंगा, लेकिन किसी के दिमाग में क्या चल रहा है, इसे हम कंट्रोल नहीं कर सकते। मैं कह सकता हूं कि वह ऐसा नहीं कर सकता। अगर उसने ऐसा किया है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें- उज्जैन में 12 साल की रेप पीड़ित बच्ची 8 KM भटकी, कई दरवाजे-दुकान पर गई...किसी ने नहीं की मदद
राजू सोनी ने कहा कि ऐसे अपराधियों को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई जरूरी है। पुलिस को ऐसे अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम शर्म से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मैं क्या करूं? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। वो लड़की मेरी बेटी हो सकती थी। अगर मैं उसकी जगह होता तो गुनाह कबूल कर लेता और सजा भुगतता।"