सार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हार की डर से भागना कांग्रेस की फितरत सी हो गई है।

 

भोपाल। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के पन्ना में खजुराहो से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता वीडी शर्मा के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हार के डर से भागने की कांग्रेस की फितरत सी हो गई है। आप अमेठी वालों से पूछ सकते हैं।

दरअसल, यह कहकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। 2019 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में हराया था। अमेठी कांग्रेस की मजबूत पकड़ वाली सीट हुआ करती थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे। उन्हें वायनाड में जीत मिली थी। इस बार भी राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अमेठी से पर्चा नहीं भरा है।

अमेठी में हाथ को किया साफ, साइकिल हुई पंचर

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं उस क्षेत्र से हूं जहां पर 5 दशक एक खानदान का राज रहा है। उस क्षेत्र में कभी भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाना ऐसा वातावरण हुआ करता था। उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना होठों पर राम का नाम होना अपने आप में एक राजनीतिक अभिषाप माना जाता था।"

उन्होंने कहा, "जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं, उस क्षेत्र में हाथ तो था ही कांग्रेस का लेकिन साथ-साथ साइकिल (समाजवादी पार्टी की चुनाव चिह्न) भी चलती थी। उस क्षेत्र में हाथ को साफ किया गया, साइकिल को पंचर की गई। ये जमाना वंदे भारत का है वो आज भी साइकिल पर चलते हैं। ये जमाना है बुलेट ट्रेन का और वो साइकिल पर चलते हैं।"

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जानें क्यों वायनाड से चुनाव लड़ते हैं राहुल गांधी, क्यों नहीं रहता हार का खौफ

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस की हार का सबसे पहला संकेत यह है कि कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। हार से डरकर भागने की कांग्रेस की अब फितरत सी हो गई है। अमेठी वालों से पूछ लो।”

यह भी पढ़ें- ओलंपियन बॉक्सर विजेंदर BJP में शामिल, खिलाड़ियों के सवाल पर बोले- गलत को गलत, सही को सही कहूंगा