विदिशा के गंजबासौदा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 150 करोड़ की 54 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए नई घोषणाएं की गईं। रोड शो में जनता ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विदिशा जिला हमेशा से राष्ट्रवादी विचारधारा का मजबूत केंद्र रहा है। यह राजमाता सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज जैसी महान हस्तियों की कर्मभूमि रहा है। आज यह क्षेत्र कृषि, उद्योग और व्यापार में मजबूत योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि गंजबासौदा विरासत से आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। सनातन संस्कृति के ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के भाव को ध्यान में रखते हुए सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित है।

गंजबासौदा में सिविल अस्पताल और विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल भवन के लोकार्पण और अन्य विकास कार्यों के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या-पूजन से हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्योंदा में नया कॉलेज खोलने, ग्यारसपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने, गंजबासौदा नगर पालिका सीमा बढ़ाने और यहां नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज शुरू करने की बड़ी घोषणाएं कीं।

किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए चल रही प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। नदी जोड़ो अभियान से सिंचाई क्षमता बढ़ाने और हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना जारी है। भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का उचित मूल्य किसानों को दिलाया जा रहा है और राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है।

  •  किसानों से गेंहूं खरीद 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।
  •  लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
  •  उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह दिलाने के लिए नारी सशक्तिकरण योजना के तहत उद्योगों को सहायता दी जा रही है।
  •  युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित है।

150 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

डॉ. यादव ने बताया कि बासौदा को 150 करोड़ रुपये की लागत से 54 विकास कार्यों की सौगात मिली है।

  •  इसमें 32.42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 150 बिस्तरों वाला नया सिविल अस्पताल
  •  4 करोड़ रुपये की लागत से जमांधर नदी पर बना पुल
  •  13.21 करोड़ रुपये से निर्मित विभिन्न सड़क मार्ग
  •  3 करोड़ रुपये की लागत के 04 केवी उपकेंद्र में ट्रांसफॉर्मर
  •  8 करोड़ रुपये की लागत से 11 ग्रामों में नल-जल योजनाएँ
  •  1.50 करोड़ रुपये से सब जेल, गंजबासौदा में 40 बंदियों की बैरक
  •  1.79 करोड़ रुपये की लागत से बने सीएचओ आवास और 3 उप-स्वास्थ्य केंद्र। साथ ही 85.84 करोड़ रुपये की लागत वाले 28 नए विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।

“मध्यप्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे” : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास की गति को और तेज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लगातार केंद्र की योजनाओं को जमीन पर उतारने में जुटे हैं। चौहान ने बताया कि बेतवा नदी के जल को पाराशरी नदी में ले जाने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बासौदा क्षेत्र में खदानों और कृषि उत्पादों की संभावनाओं को देखते हुए यहां उद्योगों का बड़ा विकास संभव है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और नशा मुक्ति अभियान में लोगों के सहयोग का आह्वान किया।

बासौदा रोड शो में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बासौदा नगर में रोड शो के दौरान शानदार स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा कर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया। रथ पर सवार होकर दोनों नेता धर्मकांटा से शासकीय एसजीएस कॉलेज तक पहुँचे। इस दौरान ढोल-ढमाकों, ढपली की थाप और नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया।

स्थानीय नागरिकों और संगठनों का सम्मान-सम्मिलन

मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों ने आत्मीय स्वागत करते हुए बाबा महाकाल की तस्वीर, गदा, त्रिशूल, तलवार और विदिशा के इतिहास व पर्यटन स्थलों पर आधारित स्मृति चिन्ह भेंट किए। स्वागत करने वाले प्रमुख संगठनों में बासौदा कृषि आदान विक्रेता संघ, सकल जैन समाज, भारतीय जैन मिलन, दांगी क्षत्रिय संघ, महाराणा प्रताप राजपूत समिति, जाट समाज, अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, पेंशनर एसोसिएशन, पत्थर व्यापार संघ, जनपद पंचायत और सरपंच संघ, शासकीय शिक्षक संगठन, प्रगतिशील पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, रघुवंशी समाज, अतिथि शिक्षक संघ, कुर्मी क्षत्रिय समाज, साहू समाज, मनरेगा ग्राम रोजगार महासंघ सहित अन्य संगठन।