Who is MP MLA Surendra Patwa : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।फर्जी चेक बाउंस केस में पटवा को 16 सितंबर को पेश करने के आदेश दिए हैं।
Arrest W arrant MLA Surendra Patwa : मध्य प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा मुश्किल में फंस गए हैं। मंगलवार को उनके खिलाफ इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जज ने पुलिस को विधायक को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि यह मामला चेक-बाउंस केस से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं कौन हैं यह पावरफुल एमएलए
विधायक सुरेंद्र पटवा के 70 से ज्यादा चेक बाउंस
दरअसल, विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चेक बाउंस का कोई एक केस नहीं है, उनके खिलाफ कोर्ट में 70 से ज्यादा चेक बाउंस के मामले कोर्ट में लंबित हैं। कई मामले तो हाईकोर्ट तक पहुंचे हैं। अदालत के बार-बार नोटिस के बाद भी विधायक कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसलिए कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें भोपाल-इंदौर में साइंस हाउस के ठिकानों पर IT की रेड, क्या खुलेंगे बड़े राज?
विधायक सुरेंद्र पटवा की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि पटवा के परिवार पर बैंक से लेनदेन करने में भी गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। 2021 में सीबीआई ने पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की इंदौर शाखा से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। बैंकों के लेनदेन के मामले में 7 साल पहले भी कोर्ट ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे दिए थे। इस केस में उस समय सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश पलटते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए थे। केस अदालत में लंबित था।
कौन हैं विधायक सुरेंद्र पटवा
सुरेंद्र पटवा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं। उनकी गितनी बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है। वह वर्तमान में रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। पटवा शिवराज सरकार में पर्यटन मंत्री भी रह चुके हैं।
